Breaking News: शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन, बेटे अंशुमान ने दी मुखाग्नि

पटना में लोकगायिका शारदा सिन्हा का पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भारी भीड़ गुलाबी घाट के पास जुटी. ताजा खबर जानने के लिए इस पेज के साथ बने रहें.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Breaking News 6 November

Breaking News

Advertisment

आज छठ का तीसरा दिन है. सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पटना में लोकगायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल आज कर्नाटक के बीजीपुर में पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे. इनकी जमीन वक्फ की घोषित कर दी गई.  बिहार में टीचर्स की पोस्टिंग और ट्रांसफर की  प्रक्रिया आज से आरंभ होगी. दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह की जमानत याचिका पर 7 नवंबर को सुनवाई होनी है. 

महाराष्ट्र के भुंगांव स्टील कंपनी में आग के कारण 15 मजदूर झुलसे, एक हालत गंभीर

महाराष्ट्र के वर्धा जिले के भुंगांव स्टील कंपनी में आग लगने से 16 मजदूरों झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं घटना के कारणों की जांच जारी है. वर्धा के कलेक्टर राहुल करडिले ने जानकारी दी कि प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना की पूरी जांच की जा रही है. आग  लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

  • Nov 07, 2024 13:11 IST
    JK विधानसभा में संविधान का गला घोंटा गया- स्मृति ईरानी

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाथापाई और हंगामे पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि विधानसभा में संविधान का गला घोंटने का प्रयास किया गया है. कांग्रेस-NC देश तोड़ने का काम करने में लगी हैं.  स्मृति ईरानी ने कहा कि 370 हटने के बाद आतंकी घटनाएं कम हुईं हैं. वहीं, यासीन मलिक की पत्नी के पत्र पर ईरानी ने कहा कि आतंक का सहारा लेने वाले गांधी परिवार से सहायता मांग रहे.



  • Nov 07, 2024 12:05 IST
    ‘स्वर कोकिला’ शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन 

    बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं. उनका पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बेटे अंशुमान ने मुखाग्नि दी. इस दौरान सबकी आंखें नम थीं. अंत्येष्टि कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित थे.



  • Nov 07, 2024 10:55 IST
    जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर मचा बवाल, विधायकों में बहस और हाथापाई 

    जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर बवाल हो रहा है. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो रही है. यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है. 



  • Nov 07, 2024 09:05 IST
    कमाल हैरिस की ओर से ट्रंप को मिली जीत की बधाई

    डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव परिणाम को स्वीकार कर लेना चाहिए. हैरिस ने शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का वादा किया है. 



  • Nov 07, 2024 09:03 IST
    दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप, कई क्षेत्रों में AQI 400 के पार

    राजधानी में आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी बढ़ गया है. आज का AQI 363 है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार है. आनंद विहार में AQI 425 के पास है. वहीं बवाना में AQI 409, जहांगीरपुर में 431, मुंडका में 419, रोहणी में 404, विवेक विहार में 408 और वजीरपुर में 428 रहा है. 



Breaking news aaj ki badi khabar todays news
Advertisment
Advertisment
Advertisment