/newsnation/media/media_files/2025/08/10/breaking-news-today-10-august-2025-08-10-08-35-29.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 23, 2025 13:10 IST
कल जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.
Raksha Mantri Rajnath Singh to visit the flood-affected areas of Kishtwar, J&K, tomorrow.
— ANI (@ANI) August 23, 2025
(file pic) pic.twitter.com/vbvFWJ2Xyj - Aug 23, 2025 13:00 IST
जम्मू-कश्मीर के कठुआ नदी में बही कार
Jammu Kashmir: उधर जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अत्यधिक जल प्रवाह के कारण एक कार नदी में बह गई. बाद में कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: A car swept away due to excessive water flow was pulled out using a crane, in Kathua.
— ANI (@ANI) August 23, 2025
Rescue operations underway; SDRF team on spot. pic.twitter.com/jx1L80zb9u - Aug 23, 2025 12:58 IST
ऐतिहासिक था 23 अगस्त 2023 का दिन- इसरो चीफ
National Space Day 2025:राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि, "जब आप राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाते हैं तो आपको कुछ लोगों को धन्यवाद देना चाहिए. 23 अगस्त 2023 एक ऐतिहासिक दिन था. भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई. हम ऐसा करने वाले एकमात्र देश बन गए. उन्होंने पीएम मोदी को दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने हमें अंतरिक्ष गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दिशा-निर्देश और दिशानिर्देश दिएय उन्होंने ही चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का नाम 'शिव शक्ति' पॉइंट रखा. उन्होंने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में भी घोषित किया."
#WATCH | Delhi: ISRO Chairman V. Narayanan says, "When you see the National Space Day, there a couple of people to thank. 23 August 2023 was a historical day. India successfully soft-landed Chandrayan-3 near the South Pole of the moon. We became the only country to successfully… https://t.co/aNMpws7zHZpic.twitter.com/7JqIl14Eb1
— ANI (@ANI) August 23, 2025 - Aug 23, 2025 12:45 IST
अनिल अंबानी के घर पर सीबीआई की छापेमारी, बैंक फ्रॉड से जुड़ा है मामला
CBI Raid: अनिल अंबानी के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम 17 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरकॉम और अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, अनिल अंबानी के खिलाफ बैंक से जुड़े धोखाधड़ी से जुड़े मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
CBI has registered a case and is conducting searches in Mumbai at the premises linked to RCOM and its promoter director, Anil Ambani: Sources pic.twitter.com/i32nEhG7Xv
— ANI (@ANI) August 23, 2025 - Aug 23, 2025 09:44 IST
अजरबैजान से भारत लाया गया गैंगस्टर सुनील मीणा, झारखंड ATS की टीम प्रत्यर्पण कर पहुंची रांची
Jharkhand News: झारखंड एटीएस की एक टीम प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद खूंखार गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अजरबैजान से रांची ले आई है. एटीएस की टीम शनिवार को उसे रामगढ़ कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: A Team of Jharkhand ATS brought dreaded gangster Mayank Singh aka Sunil Meena from Azerbaijan to Ranchi after completing the extradition formalities.
— ANI (@ANI) August 23, 2025
ATS will produce him in the Ramgarh court today and will take him on remand. pic.twitter.com/Mxt1cEtXlv - Aug 23, 2025 06:59 IST
चमोली में बादल फटा, एक युवती लापता
Chamol Cloudburst: पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बीच चमोली में बादल फटने की खबर है. बताया जा रहा है कि बादल फटने से एसडीएम आवास समेत कई घरों में मलबा घुस गया है. जबकि एक युवती भी लापता है.