/newsnation/media/media_files/2025/08/09/breaking-news-today-9-august-2025-08-09-08-23-48.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 26, 2025 15:19 IST
हिमाचल में भारी बारिश का कहर, कुल्लू में NH-3 क्षतिग्रस्त, वाहनों की लगी लंबी लाइन
Himachal Rain Update: उधर हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. इस बीच कुल्लू में नेशनल हाइवे-3 क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh | Continuous rain in Kullu results in high water levels in the rivers. The roads are damaged, and the connectivity along the highways is affected at National Highway 3 pic.twitter.com/VtEMpoZISe
— ANI (@ANI) August 26, 2025 - Aug 26, 2025 14:27 IST
झारखंड विधानसभा में एसआईआर के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के सदस्यों का प्रदर्शन
Jharkhand News: जहां एक ओर बिहार में राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर झारखंड विधानसभा में मंगलवार को इंडिया ब्लॉक के विधायकों ने एसआईआर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, "बीजेपी ने देश को कठपुतली बना दिया है और जनता का मज़ाक उड़ाया है. क्या आप लोगों से वोट देने का अधिकार छीनेंगे? उन्हें झारखंड में ऐसा करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. अब राहुल गांधी के बिहार चले जाने के बाद उन्हें बिहार नहीं मिलेगा. उन्होंने मुसलमानों और दलितों के वोट काटे हैं. कांग्रेस पार्टी का जनता से जुड़ाव बढ़ा है और आप इसका परिणाम देखेंगे."
#WATCH | Ranchi | INDIA bloc legislators hold protest at Jharkhand Assembly against Special Intensive Revision of electoral rolls pic.twitter.com/UBCmn9wd7F
— ANI (@ANI) August 26, 2025 - Aug 26, 2025 14:23 IST
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूस्खलन, हर्षिल घाटी की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध
Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य में नदियां उफान पर हैं तो वहीं पहाड़ों से लगातार भूस्खलन भी हो रहा है. इस बीच उत्तरकाशी में भूस्खलन की खबर है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के चलते हर्षिल घाटी की ओर जाने वाला रास्ता पत्थरों और मलबे से अवरुद्ध हो गया है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है.
#WATCH | Uttarkashi, Uttarakhand | Boulders & debris block road towards Harshil Valley. Rescue operation underway
— ANI (@ANI) August 26, 2025
(Drone Visuals) pic.twitter.com/2WlpdkmOzb - Aug 26, 2025 14:03 IST
रामबन में भी उफान पर चिनाब नदी
Jammu Kashmir News: भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी उफान पर है. रामबन में चिनाब नदी का पानी बाहर निकलने लगा है. जिससे नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिससे लोग चिंतित हैं.
#WATCH | Ramban, J&K | Water level in the Chenab River increased due to heavy rainfall pic.twitter.com/fXQeoD7UeT
— ANI (@ANI) August 26, 2025 - Aug 26, 2025 14:01 IST
विदेश मंत्रालय ने दी पीएम मोदी की जापान यात्रा की जानकारी
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस बीच विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की इस यात्रा के बारे में जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि, "भारत और जापान के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच मौजूद उच्चतम स्तरीय संवाद तंत्र का प्रतिनिधित्व करता है और यह भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के एजेंडे को आगे बढ़ाता है."
उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी पहले भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा से मिल चुके हैं. भारत और जापान दो ऐसे देश हैं जो कई मुद्दों पर समान मूल्य, विश्वास और रणनीतिक दृष्टिकोण रखते हैं. ये देश एशिया के दो अग्रणी लोकतंत्र और दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं. पिछले एक दशक में हमारे द्विपक्षीय संबंधों का दायरा और महत्वाकांक्षा लगातार बढ़ी है और आज इसमें व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढाँचा और गतिशीलता, लोगों से लोगों का संपर्क और दोनों पक्षों के बीच जीवंत सांस्कृतिक जुड़ाव शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि इसलिए 15वां शिखर सम्मेलन दोनों प्रधानमंत्रियों को इन संबंधों की गहन समीक्षा करने, पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेने और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा.
#WATCH | Delhi: On PM Modi's upcoming visit to Japan, Foreign Secretary Vikram Misri says, "The annual summit between India and Japan represents the highest level dialogue mechanism that exists between the two countries and it drives the agenda of the India-Japan Special… pic.twitter.com/8kkNaJCeMz
— ANI (@ANI) August 26, 2025 - Aug 26, 2025 13:57 IST
जम्मू-कश्मीर में उफान पर चिनाब नदी
Jammu Kashmir Rain: उधर जम्मू-कश्मीर में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य में बहने वाली सभी नदियां उफान पर हैं. डोडा से होकर बहने वाली चिनाब नदी भी खरते के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच डोडा में बादल फटने से भारी तबाही मचने की खबर है. इसमें कई घर के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.
#WATCH | Doda, J&K | The water level of the Chenab River increases due to heavy rainfall pic.twitter.com/iV3u7KqWqP
— ANI (@ANI) August 26, 2025 - Aug 26, 2025 13:54 IST
हिमाचल में बारिश का कहर, उफान पर व्यास नदी
Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य की सभी नदियां उफान पर हैं. मंडी जिले से बहने वाली व्यास नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के लिए दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Drone visuals of the Beas River. The water level is on the rise due to incessant rainfall.
— ANI (@ANI) August 26, 2025
The IMD has issued a Red Alert for Chamba, Kangra and Mandi for two days pic.twitter.com/LxRNfEGNz1 - Aug 26, 2025 11:28 IST
पुणे के बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई मोटरसाइकिल जलकर खाक
Pune Bike Showroom Fire: महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार रात बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई. जिसमें कई बाइक जलकर खाक हो गईं. दमकल की कई गाड़ियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखी कई मोटरसाइकिल जल चुकी थीं.
#WATCH | Pune, Maharashtra | Several bikes were turned into ashes after a fire broke out in a motorbike showroom last night. The fire was later doused
— ANI (@ANI) August 26, 2025
(Visuals Source: Fire Department) pic.twitter.com/jTLGk1JU8k - Aug 26, 2025 07:18 IST
दिल्ली में बाढ़ का खतरा बरकरार, खतरे के निशान के पास बह रही यमुना
Delhi Yamuna Water Level: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं. राजधानी दिल्ली में भी यमुना लगातार खतरे के निशान के पास बह रही है. जिससे दिल्ली के निचले इलाकों में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
#WATCH | Delhi | Yamuna river continues to flow close to the danger mark.
— ANI (@ANI) August 26, 2025
Drone visuals from Loha Pul. pic.twitter.com/dRtUHv7CsR