/newsnation/media/media_files/2025/08/13/breaking-news-today-13-august-2025-08-13-06-19-00.jpg)
Breaking News
आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Aug 30, 2025 21:09 IST
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर की बात
प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को फोन पर बातचीत की. जेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपना पक्ष रखा. पीएम ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर भारत के दृढ़ रुख और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों पर समर्थन दिया.
- Aug 30, 2025 16:24 IST
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वाहन पर आतंकी हमला
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गए. अफसरों ने इसकी जानकारी दी.
- Aug 30, 2025 15:06 IST
आरा में वोटर अधिकार यात्रा का विरोध, राहुल गांधी के सामने लगे मोदी जिंदाबाद के नारे
Voter Adhikar Yatra: बिहार के आरा में शनिवार को वोटर अधिकारी यात्रा का भारी विरोध हुआ. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सामने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कैंडी की पेशकश की. लेकिन बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाते नजर आए. दरअसल, बीते दिनों पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ इस यात्रा के दौरान के युवक ने अपशब्द कहे थे जिसे लेकर बीजेपी भारी विरोध कर रही है.
#WATCH | Arrah, Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi offered candies to BJYM workers who showed him black flags and confronted him over the alleged derogatory remarks made against the Prime Minister and his late mother at a Mahagathbandhan event in Darbhanga. pic.twitter.com/dkFXz8WJeB
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 13:08 IST
लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे गृह मंत्री शाह, साथ में नजर आया पूरा परिवार
Mumbai News: महाराष्ट्र में इनदिनों गणेशोत्सव की धूम है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई स्थित लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार नजर आया. गृह मंत्री शाह अपनी पत्नी, बेटे जय शाह और उनकी पत्नी के साथ अपने पोते के साथ भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंचे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Union Home Minister Amit Shah, along with his son ICC chairman Jay Shah and the rest of the family, has the darshan of Lord Ganesh at Lalbaugcha Raja and offers prayers here. pic.twitter.com/3uawryruPB
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 11:54 IST
दिल्ली में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का खौफ, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान अस्थाई रूप से बंद
Delhi News: H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का खौफ दिल्ली पहुंच गया है. जिसके चलते नई दिल्ली में मथुरा रोड स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को शनिवार को अगले आदेश तक के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया. दरअसल, दो नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद नेशनल ज्यूलॉजिकल पार्क में पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है.
National Zoological Park, Mathura Road, New Delhi to remain closed for visitors temporarily from 30.08.2025 till further order as two samples have tested positive for H5N1 Avian Influenza Virus. pic.twitter.com/7BWBsV0HnU
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 11:41 IST
खराब मौसम और भारी बारिश के चलते चंबा में मणिमहेश यात्रा स्थगित
Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इस बीच खराब मौसम और भारी बारिश के चलते चंबा में मणिमहेश यात्रा को स्थगित कर दिया गया है.
#WATCH | Chamba, Himachal Pradesh: Manimahesh Yatra temporarily suspended due to bad weather. pic.twitter.com/FIbarqXwnG
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 11:37 IST
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी, अचानक आई बाढ़ में बही पुराने मनाली को जोड़ने वाली सड़क
Himachal Pradesh Rain: हिमाच प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मनाली में अचानक आई बाढ़ में भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बाढ़ में पुराने मनाली को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
#WATCH | Manali, Himachal Pradesh: The road connecting Old Manali was severely damaged due to a flash flood. pic.twitter.com/FCYHt59Y5I
— ANI (@ANI) August 30, 2025 - Aug 30, 2025 07:43 IST
मुंबई में आज भी जारी रहेगा मराठा आरक्षण, मनोज जरांगे पाटिल को मिली इजाजत
Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. मनोज जरांगे के नेतृत्व में मायानगरी मुंबई में सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को भी ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. जिसके लिए मनोज जरांगे को इजाजत मिल गई है.