पीएम मोदी ने आज मुंबई के शिवाजी पार्क में एक सभा को संबोधित किया. इस तरह से मुंबई की सभी 36 सीटों को वह साधने का प्रयास किया. इन सीटों में ठाणे, पालघर, नवी मुंबई सबसे अहम हैं. वहीं राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के दौरे पर रहे. राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक 43 वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन शुरू हो गया. श्रीलंका में संसदीय चुनाव-2024 को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. यह शाम चार बजे तक चला. इसमें 196 प्रतिनिधियों और राष्ट्रीय सूची से 29 प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा. इस तरह से 225 प्रतिनिधियों का चयन किया जा सकेगा.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक, AQI 450 के ऊपर
दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, आज राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 432 है, जो कि खतरनाक श्रेणी में है. इस दौरान कई इलाकों में AQI 450 के ऊपर है. एयर क्वालिटी इंडेक्स की बता की जाए तो आनंद विहार में 473, अशोक विहार 471, जहांगीरपुरी 470, पटपड़गंज 472, पंजाबी बाग 459, नजफगढ़ 460, मुंडका 461 नेहरू नगर 462, विवेक विहार 470, वजीरपुर 467 दर्ज किया गया.
-
Nov 14, 2024 17:38 ISTमालदीव जा रहे प्लेन की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्राइवेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट मुंबई से मालदीव की ओर जा रही थी। तभी हाइड्रोलिक खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी 14 यात्री सुरक्षित हैं.
-
Nov 14, 2024 15:04 ISTदिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव
दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने वाला है. MCD सदन में हंगामे के आसार बने हुए हैं. दलित मेयर को केवल 4 माह का टर्म देने के मामले में कांग्रेन ने मतदान का बहिष्कार का ऐलान किया है. इस दौरान कांग्रेस के पास आठ पार्षद हैं.
-
Nov 14, 2024 13:50 ISTमहिला सरपंच को पद से हटाने का आदेश रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में महिला सरपंच को पद से हटाने के आदेश को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए. मुख्य सचिव मामले की जांच में जुटे हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने अपने फैसले में कहा कि यह एक निर्वाचित महिला सरपंच को हटाने को लेकर ज्यादती का केस है. इसमें अपने गांव की सेवा करने के बारे में सोचा था. वह अपने कार्यकाल के अंत तक सरपंच के पद बनी रहेगी.
-
Nov 14, 2024 12:09 ISTदिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अमानतुल्लाह खान को मिली बड़ी राहत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत मिली है. स्पेशल कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से मना कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कई साक्ष्य हैं. मगर अभियोजन के पास उनके खिलाफ अभियोग चलाने के लिए कोई धारा नहीं है. कोर्ट मरियम सिद्दीकी को भी आरोप मुक्त किया है.
-
Nov 14, 2024 10:19 ISTअपने लोगों को छोड़कर नहीं भाग सकते: नरेश मीणा
राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने पूरे बवाल पर कहा है कि वे खुद गिरफ्तारी देने आए हैं। वे . पुलिसवालों को हमने जमकर मारा है. इसके बाद पुलिस वाले भाग गए. आपको बता दें कि राजस्थान के टोंक जिले में SDM थप्पड़ कांड के बाद बवाल बढ़ा है. देवली-उनियारा में नरेश मीणा के समर्थक विरोध पर उतर आए. उन्होंने गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ भी की. हालांकि इसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए नारेश मीणा के 100 से अधिक समर्थकों को हिरासत में लिया है.
-
Nov 14, 2024 10:09 ISTमहाराष्ट्र की सोलापुर पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को दिया नोटिस
महाराष्ट्र की सोलापुर पुलिस ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस भरे मंच पर दिया गया. ओवैसी सोलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार हैं. वह फारूक शाब्दी की प्रचार रैली में आए थे. नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण न देने की हिदायत दी है.
-
Nov 14, 2024 09:10 ISTभारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी को उनकी जयंती पर नमन: राहुल गांधी
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें याद किया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, आधुनिक भारत के जनक, संस्थानों के निर्माता, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर सादर नमन. लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, निडर, दूरदर्शी, समावेशी- 'हिंद के जवाहर' के यही मूल्य हमारे आदर्श और हिंदुस्तान के आधार स्तम्भ हैं और हमेशा रहेंगे.
आधुनिक भारत के जनक, संस्थानों के निर्माता, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14, 2024
लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, निडर, दूरदर्शी, समावेशी - 'हिंद के जवाहर' के यही मूल्य हमारे आदर्श और हिंदुस्तान के आधारस्तम्भ हैं और हमेशा रहेंगे। pic.twitter.com/aslU4F6GXl -
Nov 14, 2024 09:04 ISTकोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें हुईं लेट
दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली आने वाली करीब 12 ट्रेनें लेट हो गईं. कोई ट्रेन 7 तो कोई दो घंटे तक लेट हो गई.
-
Nov 14, 2024 08:15 ISTबृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण मामले पर सुनवाई आज
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण मामले में अदालत की ओर से नंबर एक गवाह को समन जारी किया गया है। इस मामले की सुनवाई आज होनी है। पीड़िता को दोपहर 2.15 बजे तक साक्ष्य दर्ज कराने को लेकर समन जारी किया. वह इस मामले में वह शिकायतकर्ताओं में से एक है.