बीएसएफ जवानों का कहना है कि वे अपने छोटे घर वाले परिवार को छोड़कर सीमा के इस बड़े परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं. बीएसएफ जवानों ने कहा कि लोग शांतिपूर्वक इस त्योहार को मना सकें इस लिए लोगो की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान हमेशा सीमा पर तैनात हैं. देशभर में जहां दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात हमारे देश के बीएसएफ के जवान भी दिवाली के त्योहार को आपसी प्रेम के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2024: कैसे हुई अयोध्या दीपोत्सव में लाखों दीयों की गिनती? एकसाथ बनाए दो रिकॉर्ड
अमृतसर सेक्टर की बीओपी शाहपुर के बीएसएफ जवानों ने माता रानी की पूजा की. जिसके बाद जवानों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर दिवाली की बधाई दी और बाद में आपसी प्रेम से भांगड़ा करके दिवाली का त्योहार मनाया. इस मौके पर बीएसएफ जवानों ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि वे सीमा पर अपने जवानों के साथ आपसी प्रेम और स्नेह के साथ दिवाली मना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं उन्हें अपने घर की याद आ रही है लेकिन इस सीमा पर उनका एक बड़ा परिवार भी है जिनके साथ वे अपना दिवाली का त्योहार मना रहे हैं और इस दौरान बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया है और उन्होंने आज विभिन्न प्रकार की मिठाइयां खाई हैं सीमा पर दिवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए बीएसएफ के जवान हमेशा सीमा पर उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं