By-election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आज बिहार, राजस्थान, बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम समेत कुल 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. जहां से प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं.
बता दें कि सिक्किम की दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के चलते अब सिर्फ 31 विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल की कुल छह सीटों मदारीहाट, सिताई, हारोआ, नैहाटी, तालडांगरा और मेदिनीपुर पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 13 November 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
मतदान के लिए तैनात की गईं केंद्रीय बलों की 108 कंपनियां
बता दें कि इन उपचुनावों के लिए केंद्रीय बलों की कुल 108 कंपनियां तैनात की गई हैं. इन विधानसभा सीटों पर कुल 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उपचुनाव में कुल 43 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं वोटों की गिनती महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने इस पुराने गेंदबाज को खरीदने के लिए जान झोंक देगी MI, बुमराह के साथ बनाएगी लीग की सबसे घातक अटैक
क्यों कराया जा रहा है उपचुनाव
बता दें कि जिन विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. उन सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव में जीतकर अब सांसद बन चुके हैं. जिसके चलते ये सीटें खाली हैं. अब चुनाव आयोग इन सीटों पर मतदान करा रहा है. वहीं केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. क्योंकि राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़े थे, वह दोनों सीटों पर जीत गए, इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ दिया था. इसके बाद ये सीट खाली हो गई. अब उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Elections 2024 live: झारखंड में पहले चरण का मतदान शुरू, 43 विधानसभा सीटों के लिए डाले जा रहे वोट
किस राज्य में कितनी सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि चुनाव आयोग ने हर मतदान केंद्र पर औसतन 941 वोटर्स के वोट डालने का इंतजाम किया है. आज राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की दो विधानसभा पर भी आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इनमें बुधनी और विजयपुर में सीट शामिल हैं. जबकि छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. राज्य में रायपुर दक्षिण पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.