By Election Result 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि झारखंड में जेएमएम को बहुमत मिला है. वहीं देश के 14 राज्यों में हुए 48 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, असम, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय शामिल हैं.
विधानसभा उचुनाव में किसे कहां से मिली जीत
विधानसभा उपचुनाव के लिए असम में कुल पांच सीटों पर चुनाव हुआ. जिसमें बीजेपी ने तीन तो असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने दो और जेडीयू-हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी है. वहीं गुजरात की एक सीट भी बीजेपी के हिस्से में गई है. वहीं कर्नाटक की तीनों सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी बधाई
पंजाब में 'आप' का जलवा कायम
वहीं केरल की दो में से एक पर कांग्रेस और एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जीत हासिल की है. जबकि मध्य प्रदेश की दो सीटों में से एक पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. मेघालय की एक मात्र सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी ने जीत हासिल की है. जबकि पंजाब की चार में से 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. वहीं राजस्थान की 7 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में हुई सच्चे सामाजिक न्याय की जीत', महायुति को मिले प्रचंड बहुमत के बाद बोले PM मोदी
यूपी की 9 में से एनडीए को 7 सीटों पर जीत
वहीं सिक्किम की दोनों सीटों पर सिक्किम क्रांति मोर्चा ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. जबकि उत्तर प्रदेश की कुल 9 सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी ने 6, आरएलडी ने एक और समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं उत्तराखंड की एक मात्र सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. वहीं पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.