देश में हाल में ही लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. चुनाव आयोग ने इसको लेकर कुछ जानकारी साझा की है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को ब्यौरा दिया है कि किस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए कितने पैसे दिए थे.
यह भी पढ़ें- PM Modi Visit: आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, पालघर में 76 हजार करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को दी इतनी धनराशि
चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने बताया कि उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए 70-70 लाख रुपये दिए हैं. कांग्रेस ने पार्टी फंड से सबसे अधिक रकम विक्रमादित्य सिंह को दिए हैं. विक्रमादित्य सिंह भाजपा की कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे. कांग्रेस से 87 लाख रुपये मिलने के बाद भी विक्रमादित्य को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Case की फोन कॉल रिकॉर्डिंग हुई लीक, दरिंदगी के घिनौने सच ने कर दिया हैरान
राहुल गांधी से अधिक पैसे टीएमसी उम्मीदवारों को मिला
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने सात जून को चुनाव आयोग को अपना विवरण सौंपा. पार्टी के मुताबिक, उसने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 3.60 करोड़ रुपये खर्च किए. टीएमसी ने अभिषेक बनर्जी, महुआ मोइत्रा और शत्रुघ्न सिन्हा सहित 48 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए 75-75 लाख रुपये दिए. यानी टीएमसी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी से अधिक धन मिला है.
असदुद्दीन ओवैसी को मिले इतने पैसे
इसके अलावा, बात करें अगर हैदाराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की, तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी की ओर से उन्हें दो किस्तों में 52 लाख रुपये दिए गए.
आम आदमी पार्टी ने भी किया मोटा खर्चा
वहीं, दिल्ली के सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के लिए मोटा खर्चा किया. उन्होंने अपने उम्मीदवारों को अच्छी खासी रकम दी. पार्टी ने दिल्ली से चुनाव लड़े दो उम्मीदवारों को और गुजरात के एक उम्मीदवारों को 60 लाख रुपये दिए.
यह भी पढ़ें- Bad News: भारत के लिए फिर आई बुरी खबर, अब इस पड़ोसी देश में होने वाला है तख्तापलट!