रिपोर्ट - मोहित राज दुबे
Congress Party News: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा. पार्टी 52 सीटों से 99 सीटों पर पहुंच गई. इस बढ़त में नेता विपक्ष और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने संविधान, आरक्षण, नीट पेपर लीक, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर पार्टी की सोच को बड़े ही प्रभावी ढंग से जनता के बीच पहुंचाया. अब एक बार फिर कांग्रेस ने संविधान की रक्षा का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया है. पार्टी ने 100 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान शुरू किया. मोहित राज दुबे की रिपोर्ट में जानत क्या है पार्टी की रणनीति?
कांग्रेस ने शुरू किया संविधान रक्षक कैंपेन
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज यानी शुक्रवार को ‘संविधान रक्षक अभियान’ की शुरुआत की. यह कैंपेन 100 दिवसीय होगा, जो 26 नवंबर 2024 तक चलेगा. इस मौके पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया भी मौजूद रहे.
पूरे देश में चलाया जाएगा ये अभियान
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘संविधान रक्षक अभियान को पूरे देश में चलाया जाएगा. अब तक पूरे देश में तीन लाख संविधान रक्षक बन चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मैंने खुद भी लोगों का संविधान रक्षक स्वयंसेवक के रूप में नामांकन कराया है.’ साथ ही उन्होंने बताया कि 100 दिनों में दिल्ली की 70 विधानसभाओं में भी कांग्रेस पार्टी इस कैंपेन को लेकर जाएगी.
‘जान देकर भी करनी है संविधान की रक्षा’
माकन के मुताबिक, ‘संविधान के लिए चुनौतियां और खतरे अभी भी कायम हैं, क्योंकि वही लोग सत्ता में हैं, जो चुनाव से पहले संविधान को बदलने की बातें करते थे. जो लोग देश के पिछड़े और दलित वर्गों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते, वे संविधान पर हमला करते हैं. हमने देखा है किस तरह बीजेपी के नेता संविधान बदलने की बातें किया करते थे. हमें अपनी जान देकर भी संविधान की रक्षा करनी है.’
उन्होंने कहा, ‘जब राहुल गांधी चुनाव में संविधान की प्रति दिखाते थे, तब उसके दो मकसद थे. पहला कि हम इस संविधान की रक्षा करेंगे. दूसरा कि यह संविधान हमारे देश के लोकतंत्र की रक्षा करता है. यही संदेश देने के लिए राहुल गांधी बैठकों में जाते थे और इस संविधान को आगे रखकर अपनी बात किया करते थे.’
ये भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं ने भरी हुंकार, उठाई अलग हिंदू देश की मांग, टेंशन में नई सरकार!
‘संविधान पर मंडरा रहा खतरा’
वहीं, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा, 'संविधान के निर्माण के समय इसका विरोध करने वाली और इसकी प्रतियां जलाने वाली ताकतें आज सत्ता में हैं. संविधान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में संविधान रक्षक अभियान पूरे देश में आयोजित होने जा रहा है. हम गांव-गांव संविधान रक्षक से जुड़ी समितियां बनाने जा रहे हैं.'
‘हर गांव में बनाए जाएंगे दो संविधान रक्षक’
लिलोठिया ने बताया, ‘हम हर गांव से दो संविधान रक्षक चुनेंगे, जिन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा. हम गांव के स्तर पर कई कार्यक्रम करवाएंगे, जहां संविधान पर चर्चा की जाएगी. इस अभियान का समापन 26 नवंबर, 2024 को तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा. इस दिन संविधान को अपनाए जाने के 75 साल भी पूरे होंगे.’
ये भी पढ़ें: Explainer: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान तेज, CM चेहरे पर MVA में रार! क्या चुनाव से पहले टूट जाएगा गठबंधन?