चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा न किए लाने पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव महज नारा है.
पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, हमने सोचा था कि चारों राज्यों के चुनावों का ऐलान हो जाएगा. 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से ऊंची आवाज में कहा था कि वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करना बहुत जरूरी है. अगर वह इन चारों राज्यों के लिए एक साथ चुनाव नहीं करा पाए. ऐसे में वे वन नेशन, वन इलेक्शन का नारा क्यों देते हैं.
राज्य का दर्जा छीन लिया गया
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि उनसे राज्य का दर्जा छीन लिया गया है. कांग्रेस पार्टी इस मांग में उनके साथ है. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में एलजी की शक्तियों को बढ़ाया गया है. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक तरीका है. हम इस मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाले हैं.
दोनों राज्यों में चुनाव लड़ने की कांग्रेस की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी स्पष्ट करेगी कि वह कैसे और किन मुद्दों पर चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने यह दावा किया कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन दोनों राज्यों में चुनाव जीतने वाला है. उन्होंने हरियाणा के बारे में कहा, अकेले चुनाव लड़ना भी कोई चुनौती नहीं है. हम आने वाले दिनों में यह स्पष्ट करेंगे.
चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव का ऐलान किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर है. वहीं दूसरे चरण का 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को रखा गया है. हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 4 अक्टूबर से होने वाली है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं का कार्यकाल इसी वर्ष खत्म हो रहा है. मगर आयोग ने अभी उनके लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.