हिंडनबर्ग के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी 22 अगस्त यानि आज ED के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन कर रही है. पीएम मोदी का पौलेंड की आधिकारिक यात्रा का आज दूसरा दिन है. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर आज जेपीसी की पहली बैठक सुबह 11 बजे होने वाली है. आरजीकल मेडिकल कॉलेज मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई रिपोर्ट दाखिल कर सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. शंभू बॉर्डर को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
अदानी समूह के खिलाफ कार्रवाई नहीं
हिंडनबर्गं की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करने वाली है. वह ED के कार्यालयों का घेराव करेगी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधुरी बुच पर आरोप है कि उन्होंने अपने हित को ध्यान में रखते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशित होने के 18 महीने बाद भी अदानी समूह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढे़ं: Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश, इन क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट
विजय थलापति लांच करेंगे अपनी पार्टी का झंडा
साउथ सिनेमा के अभिनेता से नेता बने विजय थलापति आज अपनी नई पार्टी का आधिकारिक झंडा जारी करने वाले हैं. इस वर्ष फरवरी माह में विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी को लॉन्च किया था. इसका नाम-तमिलगा वेट्री कषगम रखा गया.
PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी के रिएक्टर विस्फोट पर शोक व्यक्त किया है. इस विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 50 लोग घायल हो गए. इस घटना पर पीएम ने मरने वाले परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI दाखिल करेगी स्टेट्स रिपोर्ट
सीबीआई आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में स्टेटस रिपोर्ट को दाखिल करने वाली है. अदालत बताएगी कि 9 दिन की जांच में अब तक क्या हुआ और क्या जानकारी मिली. कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले को सीबीआई के हवाले किया था.
वक्फ बिल पर चर्चा को लेकर आज JPC की पहली बैठक
वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2024 पर आज गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक होने वाली है. ये बैठक भाजपा सदस्य जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में आज सुबह 11 बजे होने वाली है.