लोकसभा चुनाव 2024, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 585 करोड़ रुपये खर्च किए. पार्टी ने 20 मार्च से एक जून तक हुए कुल पांच चुनावों के खर्च का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपा है. रिपोर्ट में पता चला कि कांग्रेस ने 585 करोड़ में से 10 करोड़ रुपये ऐड और मीडिया कैंपेन में खर्च किए हैं. 46 करोड़ रुपये पार्टी ने सोशल मीडिया कैंपेन पर खर्च किए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी को बहुमत, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत
90 दिन के अंदर-अंदर सौंपना होता है ब्योरा
नियम है कि सभी पार्टियों को रिजल्ट घोषित होने के 75 से 90 दिनों के अंदर अपना चुनावी खर्चा चुनाव आयोग को देना होता है. 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया था. आठ अक्टूबर तक 124 दिन हो गए लेकिन कांग्रेस के अलावा, अब तक किसी भी पार्टी ने अपने चुनावी खर्चे की जानकारी नहीं दी है.
यह खबर भी पढ़ें- करोड़ों लोगों के लिए बड़ा अलर्ट, अभी-अभी आई बुरी खबर, भारत में बंद हो जाएंगे डीजल वाहन! डेडलाइन हुई जारी
हवाई यात्रा में 105 करोड़ रुपये खर्च
चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट में कांग्रेस ने कहा कि ऐड और मीडिया कैंपेन में 410 करोड़ रुपेय खर्च हुए हैं. इनमें से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग सहित अन्य प्रचार मटेरियल के लिए पार्टी ने 68.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा, स्टार कैंपेनर्स की हवाईयात्रा के लिए पार्टी ने 105 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आने से पहले ही इंजीनियर राशिद बोले, सच ये है कि सभी दल सत्ता के भूखे...
कांग्रेस के पास शुरुआत में महज 170 करोड़ थे
कांग्रेस ने बताया कि चुनाव का जब ऐलान हुआ था तब पार्टी के पास महज 170 करोड़ रुपये थे. पार्टी के खातो में बाद में 539.37 करोड़ आए. 13.76 करोड़ रुपए पार्टी को कैश के रूप में मिले.