वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है. वायनाड के पूर्व सांसद ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सबसे भयानक त्रासदी है. किसी भी राज्य ने ऐसी त्रासदी नहीं देखी है. इस त्रासदी को अलग तरीके से लिया जाना चाहिए. उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस वायनाड में 100 घर बनवाएगी.
राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड के जिला प्रशासन और पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों ने भूस्खलन से हुई मौतों, घरों सहित अन्य सुविधाओं को हुए नुकसान, बचाव और तलाशी अभियान के बारे में बताया. राहुल ने कहा कि इस मामले को वे दिल्ली और केरल सरकार के समक्ष उठाएंगे. इस त्रासदी का स्तर है इसलिए इसके लिए अलग पहल आवश्यक है.
यह राष्ट्रीय आपदा है
राहुल गांधी प्रियंका के साथ एक दिन पहले वायनाड आए थे. उन्होंने आपदा पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने इसे राष्ट्रीय आपदा बताया. उनका कहना है कि लैंडस्लाइड वायनाड, केरल और पूरे देश भर के लिए भयानक त्रासदी है. हम यहां के हालात देखने पहुंचे हैं. कितने सारे लोगों ने हादसे में अपने परिजनों को खोया है, उसके दुख का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. हादसे में घर तबाह हो गए. हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सभी लोगों के लिए हर मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी पीड़ितों को उनका हक मिले. यहां अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है. मैं डॉक्टरों, स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों सहित सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.
300 से अधिक लोग लापता
केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भूस्खलन हो गया था. भूस्खलन के कारण मेप्पाडी के पास स्थित विभिन्न पहाड़ियों में ताबाही आ गई थी. आपदा में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में 219 लोग घायल हैं और 300 लोग अब भी लापता है. क्षेत्र में राहत-बचाव कार्य जारी है. भारी बारिश के बीच तलाशी अभियान भी जारी है. नदी में भी लोगों को ढूंढा जा रहा है. मलप्पुरम जिले के चालियार नदी के किनारे शव मिलने की खबर सामने आई है.