लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, दोनों सीटों पर दर्ज की जीत, पहली बार संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी

Lok Sabha By Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है, लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi and RAVINDRA VASANTRAO

लोकसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत (Social Media)

Advertisment

Lok Sabha By Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा.  यही नहीं विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी का जलवा देखने को मिला है. हालांकि लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली. इसी के साथ गांधी परिवार का एक और सदस्य सक्रिय राजनीति में शामिल हो गया.

पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद पहुंच गई हैं. इसी के साथ गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद सदस्य बन गए हैं. राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सांसद हैं तो वहीं सोनिया गांधी से राज्यसभा की सदस्य हैं अब प्रियंका गांधी भी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद के निचले सदन की सदस्य बन गई हैं.

ये भी पढ़ें: By Election Result: उपचुनाव में 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों के क्या रहे नजीते, जानें हर सीट का हाल

वायनाड में प्रियंका गांधी की बंपर जीत

केरल की वायनाड सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वायनाड से प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी और जीत हासिल की. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्यन मोकेरी को चार लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया. जो 2024 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट पर राहुल गांधी की जीत से कहीं ज्यादा है.

वायनाड में प्रियंका गांधी को कुल 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले, जबकि सत्यन मोकेरी को दो लाख 11 हजार 407 मत प्राप्त हुए. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव जीते थे, बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. जिसके चलते यहां उपचुनाव कराया गया.

ये भी पढ़ें: Maharashtra-Jharkhand Elections Results: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, झारखंड में हेमंत का जलवा कायम

महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर भी कांग्रेस की विजय

वहां महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस बड़े ही नाटकीय ढंग से जीत हासिल करने में कामयाब रही. क्योंकि इस सीट पर आखिरी समय तक बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अंतिम समय में चुनाव परिणाम में बदलाव हुआ और कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र चव्हाण ने मात्र 1457 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 5 लाख 86 हजार 788 वोट मिले. जबकि बीजेपी के उनके प्रतिद्वंदी संतुत राव हंबरडे को 585331 वोट मिले.

ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में हुई सच्चे सामाजिक न्याय की जीत', महायुति को मिले प्रचंड बहुमत के बाद बोले PM मोदी

lok sabha election result congress maharashtra election Lok Sabha by-election Maharashtra Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment