Advertisment

Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, “आज जम्मू कश्मीर में भी बाबा साहेब का संविधान पूरी तरह लागू हुआ”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वां संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट से देशवासियों को संबोधित किया है. संविधान दिवस के अवसर पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहली बार जम्मू-कश्मीर में संविधान दिवस मनाया गया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में बाबा साहेब का संविधान अब लागू हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Constitution Day PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (YT)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वां संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट से देशवासियों को संबोधित किया है. संविधान दिवस के अवसर पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहली बार जम्मू-कश्मीर में संविधान दिवस मनाया गया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में बाबा साहेब का संविधान अब लागू हुआ है.

पीएम ने संबोधन को शुरूआत करते हुए कहा कि आज हम ये भी नहीं भूल सकते हैं, आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है. इस हमले में जिन व्यक्तियों का निधन हुआ, उन्हें मैं अपनी श्रद्धाजंलि देता हूं.  मैं देश का संकल्प भी दोहराता हूं, भारत के सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि साथियों, संविधान सभा की लंबी बहस के दौरान भारत के गणतांत्रिक भविष्य पर गंभीर चर्चा हुई थी.  आप सभी उस डिबेट से भलीभांति परिचित हैं.

75 वर्षों में कई चुनौतियां आई

पीएम ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान को सिर्फ कानून की एक किताब बनकर नहीं छोड़ा.  बल्कि इसको जीवन निरंतर प्रवाह मान धारा बनाया. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शक है. उन्होंने कहा कि बीते 75 वर्षों में जो भी चुनौतियां आई हैं, हमारे संविधान ने हर उस चुनौतियों को समाधान करने के लिए उचित मार्ग दिखाया है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर फंसा पेंच! शिंदे ने उठाया ये कदम, क्या बोले रामदास आठवले

आपातकाल जैसा समय भी आया

इसी काल खंड में आपातकाल जैसा समय भी आया. हमारे संविधान ने लोकतंत्र के सामने आई इस चुनौती का सामान किया. हमारा संविधान देश की हर जरुरत, हर अपेक्षा पर खरा उतरा है. उन्होंने संविधान के हर पहलुओं पर चर्चा किया. 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आयोजन संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस नहीं बनेंगे महाराष्ट्र के CM! BJP दे सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी

INDIA Modi SUPREAM COURT Constitution Day 75th Constitution Day Celebrations Constitution Day News PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment