कर्नाटका वक्फ बोर्ड के आदेश पर किसानों को जारी किए नोटिस पर उठा विवाद, सरकार ने दिया आश्वासन

कर्नाटका के वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा किसी भी किसान को घबराने की जरूरत नहीं है, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सभी जिला अधिकारियों को कहा किसानों को दिए गए नोटिस वापस लिए जाए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
karnataka cm

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

Advertisment

कर्नाटका वक्फ बोर्ड के आदेश पर किसानों को जारी किए गए नोटिस को लेकर उठे विवाद पर कर्नाटक के वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान ने आज विजयपुरा में कहा को किसी भी किसान को घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले को लेकर बैठक की और बैठक में फैसला लिया गया कि सभी नोटिस को वापस लिया जाएगा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया कि वो तुरंत यह नोटिस वापस ले.

ये भी पढ़ें:  India-Pakistan Relation: भारत को लेकर चीन के रुख से पाकिस्तान के बदले सुर, वीजा शुल्क को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

किसानों की जमीन हड़पने का आरोप

गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड के कहने पर कई जिलों में प्रशासन ने लोगों को नोटिस जारी किया था कि  वो अपने जमीन के दस्तावेज लेकर उनके दफ्तर में पेश हो जाए क्योंकि वक्फ बोर्ड ने इस जमीन पर मालिकाना हक होने का दावा किया था. नोटिसिस जारी होने के बाद, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक पॉलिटिक्स का आरोप लगाया था और वक्फ के नाम पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया था.

किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने एक बैठक बुलाई थी में सन्दूर में था लिहाजा मीटिंग में शामिल नहीं हो पाया. सीएम ने  बैठक में फैसला लिया कि सभी नोटिस वापस ली जाए. मैंने यह कल भी कहा. किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम किसी भी किसान को परेशान नहीं करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए है कि वो नोटिस वापस ले.

newsnation Karnataka Waqf Board Newsnationlatestnews Assurance
Advertisment
Advertisment
Advertisment