महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर के बाहर शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. यह नजारा खास इसलिए है क्योंकि आज से भारत में Apple की नई iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो गई है. मुंबई के BKC में स्थित यह स्टोर भारत का पहला Apple स्टोर है और यहां iPhone 16 सीरीज के लॉन्च पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है.
iPhone 16 सीरीज का आकर्षण
Apple की iPhone 16 सीरीज का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और जैसे ही यह भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल हुआ, मुंबई के इस Apple स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली रही है. iPhone 16 सीरीज में कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रोसेसर में बेहतरी, बेहतर कैमरा क्वालिटी और नई डिजाइन शामिल है. इसके अलावा, यह सीरीज फास्ट परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ में सुधार के साथ आई है, जिससे ये इंडियन मार्केट में काफी चर्चा में है.
रात के अंधेरे में पहुंच गए थे लोग
iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग इसे खरीदने के लिए Apple स्टोर पहुंचे हुए हैं. कुछ कस्टमर तो रात से ही स्टोर के बाहर लाइन में खड़े हो गए थे ताकि वे सबसे पहले इस नए iPhone को अपने हाथों में ले सकें. लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और कुछ कस्टमर इसे एक स्टेटस सिंबल मानते हुए खरीदने की जल्दी में हैं.
#WATCH | Maharashtra | Long queues seen outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.
— ANI (@ANI) September 20, 2024
Apple's iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/DIYxyLVG6Z
वहीं कुछ ग्राहक इसके शानदार फीचर्स और Apple की ब्रांड वैल्यू की वजह से इसे लेने का मन बना चुके हैं. बता दें कि मुंबई के BKC स्थित यह Apple स्टोर भारत में पहला ऐसा स्टोर है जहां ग्राहक Apple के प्रोडक्ट्स को सीधे कंपनी के अपने आउटलेट से खरीद सकते हैं.
#WATCH | Maharashtra: Apple begins its iPhone 16 series sale in India; a large number of people throng the company's store in Mumbai's BKC pic.twitter.com/5s049OUNbt
— ANI (@ANI) September 20, 2024
ये भी पढ़ें- 11 इंच के बड़े डिस्प्ले वाला Honor Pad X8a टैबलेट हुआ लॉन्च, 8300mAh बैटरी के साथ FREE मिलेगा बैक कवर