Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ओडिशा के करीब पहुंच गया है. देर रात इसके लैंडफॉल होने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री से बातचीत की है. इस तूफान की वजह से बंगाल से ओडिशा तक हाहाकार मचा हुआ है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु और केरल समेत कई राज्यों हाई अलर्ट पर हैं. झारखंड़ में भी भयंकर तूफान का असर दिख रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है.
Cyclone Dana Live Tracker
1. ओडिशा में भारी बारिश
साइक्लोन दाना के चलते ओडिशा में भारी बारिश हो रही है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी तटीय इलाकों को खाली कर लिया गया है. लोगों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है. साथ ही उड़ानों को भी रद्द किया गया है.
#WATCH | Bhubaneswar | Flight operations will remain temporarily suspended from 1700 hours today to 0900 hours on 25th October due to cyclonic storm 'Dana' pic.twitter.com/2QaBsPqAMi
— ANI (@ANI) October 24, 2024
2. भारी बारिश और तेज हवाएं ओडिशा में सबकुछ तबाह करने में आमादा दिख रही हैं. IDCO के प्रबंध निदेशक IAS भूपेंद्र सिंह पूनिया ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. अभी भी समय है.
#WATCH | Odisha: On cyclone 'Dana', IAS Managing Director IDCO, Bhupendra Singh Poonia says, "I will request people that they should follow the instructions and the advice given by the district administration and should move to safer places as soon as possible. Still, there is… pic.twitter.com/vkQ7vW0uOJ
— ANI (@ANI) October 24, 2024
3. पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान
वहीं पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. आंधी तूफान के चलते पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी नुकसान होने की भी रिपोर्ट हैं. साथ ही बारिश और आकाश में तेज बिजली भी कड़क रही है.
4. कोलकाता के बाबूघाट बस स्टॉप से ओडिशा के लिए बस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. चक्रवात दाना को लेकर बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया.400 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई हैं. तटीय इलाकों से हजारों लोगों को हटाकर सरकारी शरणगाहों में भेजा गया है.
#WATCH | West Bengal | Bus services to Odisha are suspended from Kolkata's Babughat bus stop due to cyclone 'Dana' pic.twitter.com/jsoMoDDkmc
— ANI (@ANI) October 24, 2024
5. कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात 'दाना' के प्रभाव को देखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें आज यानी गुरुवार शाम 6 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक कैंसल कर दी गई हैं.
#WATCH | West Bengal | #CycloneDana | Rain lashes parts of Kolkata city.
— ANI (@ANI) October 24, 2024
(Visuals from Netaji Subhas Chandra Bose International Airport) pic.twitter.com/fydB6g4MXA
6. झारखंड में दिखने लगा असर
चक्रवाती तूफान दाना का असर झारखंड के हजारीबाग में दिखने लगा है. यहां बारिश हो रही है. हालांकि, तूफान को लेकर बिजली संकट नही हो इसे लेकर बिजली विभाग ने तैयारी कर ली है. लोगों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
7. ओडिशा में कई स्थानों पर राहत-बचाव की टीम एक्टिव हैं. उन्होंने समुद्र किनारे लोगों से लोग हटाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. ओडिशा में समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. रेस्क्यू टीमें स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
8. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान दाना भीषण रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. इसके आज रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर टकराने की उम्मीद है. इस दौरान ये तूफान 120 किमी प्रति घंटे से तबाही मचाएगा.
9. चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं- पुरी के लिए 89261-00356, खुर्दा रोड के लिए 8926-100215, भुवनेश्वर के लिए 81143-82371, कटक के लिए 81143-82359, पारादीप के लिए 81143-88302, जाजपुर केंदुझर रोड के लिए 81143823342, भद्रक के लिए 81143823301.
10. कई इलाकों में तूफान के चलते भारी बारिश और पेड़ों के टूटने की भी रिपोर्ट है. वहीं समुद्र में हाहाकारी लहरें उठ रही हैं.