Cyclone Dana Live Update: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना का लैंडफॉल शुरू हो गया है. इसके असर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं समुद्र में भी ऊंची-ऊंची लहरें उठती हुई दिखाई दे रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान 'दाना' 10 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया. जो शुक्रवार (25 अक्टूबर) की सुबह 5.30 बजे, अक्षांश 21.00° उत्तर और देशांतर 86.85°e के पास, लगभग 20 किमी उत्तर में उत्तरी तटीय ओडिशा पर केंद्रित था.
इस चक्रवात से धमारा के उत्तर-पश्चिम में और हबलीखाती नेचर कैंप (भितरकनिका) से 40 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में जबरदस्त लैंडफॉल हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, लैंडफॉल की ये प्रक्रिया अगले एक से दो घंटे तक जारी रह सकती है. आईएमडी के मुताबिक, इसके उत्तरी ओडिशा में लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आज (शुक्रवार) दोपहर तक धीरे-धीरे कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: DA Hike: खुशी से झूम उठे कर्मचारी, सरकार ने 53 प्रतिशत तक बढ़ाया महंगाई भत्ता
The severe cyclonic storm 'Dana' moved north-northwestwards with a speed of 10 kmph and lay centred at 0530 hrs IST of today, the 25th October, over north coastal Odisha near latitude 21.00° n and longitude 86.85°e, about 20 km north-northwest of dhamara and 40 km north-northwest… pic.twitter.com/YWSVdHQm9F
— ANI (@ANI) October 25, 2024
12.50 लाख से अधिक लोगों को किया गया शिफ्ट
चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में रहने वाले 12.50 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. फिलहाल दोनों राज्यों में करीब 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है. समुद्र की ऊंची लहरें खौफ पैदा कर रही हैं. इसी के साथ आईएमडी ने अगले 24 घंटे तक लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही समुद्री तटों मछुआरों को रोकने के लिए धारा 144 लागू की गई है. इसके साथ ही पारादीप से इरसामा सियाली तक समुद्र तट पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, सेना के काफिले को बनाया निशाना, 4 जवान घायल
कहीं गिरे पेड़ तो कहीं तेज हवाओं ने पैदा किया खौफ
चक्रवाती तूफान दाना के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चली तेज हवाओं के चलते सैकड़ों पेड़ गिर गए. जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए. वहीं ओडिशा के भद्रक जिले के तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं से पेड़ गिर गए हैं. राज्य के कई इलाकों में अभी भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. उधर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर और दीघा में भी तेज हवाएं चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: 25 October 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए दुःखदायी रहेगा आज का दिन, जानें अन्य राशियों का हाल!