Advertisment

Cyclone Dana Live: पारा दीप में भी दिखा चक्रवाती तूफान दाना का असर, सैकड़ों पेड़ उखड़े, सड़कें हुई बंद

Cyclone Dana Live Updates: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान दाना शुक्रवार सुबह ओडिशा में धमरा पोर्ट के पास तट से टकरा गया. इसके बाद तूफान का लैंडफॉल शुरू हो गया है. इस दौरान ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चल रही हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
dana cyclone update

धमरा पोर्ट के पास टकराया तूफान दाना (ANI)

Advertisment

Cyclone Dana Live Updates: चक्रवाती तूफान दाना के धमरा पोर्ट के पास टकराने की खबर है. इस तूफान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के की इलाकों मं तबाही मचा दी है. इसके बाद यहां लैंडफॉल हो रहा है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दो आज शाम तक जारी रह सकता है.

चक्रवात के चलते पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने आज भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार तड़के तट से टकराने के दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली जो अभी भी जारी है. इस दौरान कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और भारी तबाही देखने को मिली.

रात 12.10 बजे ओडिशा तट के पास पहुंचा चक्रवात

बता दें कि चक्रवाती तूफान दाना शुक्रवार तड़के करीब 12.10 बजे ओडिशा तट के पास पहुंच गया. जैसे ही ये तट से टकराया ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. इसका असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला. इस दौरान 100 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली, जिसका दौर अभी भी जारी है. चक्रवात दाना के असर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों के अलग-अलग इलाकों में लैंडफॉल हो रहा है. इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही ओडिशा में मचाई, जहां सैकड़ों की संख्या में पेड़ उखड़ गए.

ये भी पढ़ें: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, सेना के काफिले को बनाया निशाना, 4 जवान घायल

ओडिशा के सात जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज ओडिशा के कम से कम सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. इन जिलों में भद्रक, कटक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा शामिल हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को राज्य के कई इलाकों में दिन भर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते खुर्दा, पुरी, ढेंकनाल और नयागढ़ समेत पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: 25 October 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए दुःखदायी रहेगा आज का दिन, जानें अन्य राशियों का हाल!

सऊदी अरब ने दिया है चक्रवात को दाना नाम

बंगाल की खाड़ी से उठे इस चक्रवाती तूफान को दाना नाम सऊदी अबर ने दिया है. जिसका हिंदी में मतलब उतारता होता है. बता दें कि जिस तूफान की रफ्तार 62 किमी प्रति घंटे से अधिक हो उसे नाम देना जरूरी माना जाता है. जबकि हवा की रफ्तार 137 किमी प्रति घंटे हो जाएं तो उसे चक्रवाती तूफान कहा जाता है. ऐसे में चक्रवाती तूफान को भी नाम दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: IND vs AFG: एशिया कप में आज रात सेमीफाइनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकते हैं LIVE?

  • Oct 25, 2024 16:13 IST
    बिहार के कई भागों में अच्छी बारिश हुई

    चक्रवाती तूफान दाना पर मौसम विभाग का अपडेट सामने आया है. बिहार में तूफान का असर दिख रहा है. पूर्वी बिहार के कई भागों में अच्छी बारिश हुई है. ठंडी हवा का प्रवाह होने के कारण सर्दी का अहसास होने लगा है.



  • Oct 25, 2024 11:56 IST
    पारा दीप में दिखा दाना तूफान का असर

    Cyclone Dana Live Update: चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. तबाही के ये निशाना ओडिशा के तटीय इलाकों में देखे जा सकते हैं, पारा दीप में भी इसका असर देखने को मिला, यहां सैकड़ों पेड़ गिर गए. जिससे सड़कें बंद हो गई. जिन्हें साफ करने का काम शुरू हो गया है. एनडीआरएफ की टीमें सड़कों पर पड़े पेड़ों को हटाने का काम कर रही हैं.



  • Oct 25, 2024 11:36 IST
    दाना के कहर के बाद पश्चिम बंगाल में सुधर रहे हालात

    Dana Cyclone Update: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना ने सबसे ज्यादा ओडिशा में तबाही मचाई. पश्चिम बंगाल में भी इसका असर देखने को मिला, लेकिन यहां अब हालात धीरे-धीरे ठीक होने लगे हैं. इस बीच रेलवे की ओर से बताया गया है कि रद्द की गई ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनें तय समय के अनुसार चलेंगी. दक्षिण (विशाखापत्तनम की ओर) से भुवनेश्वर और हावड़ा की ओर आने वाली डाउन ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. वहीं खड़गपुर की ओर से विशाखापत्तनम की ओर जाने वाली अप ट्रेनों को लगभग दोपहर दो बजे से भद्रक स्टेशन पहुंचेंगी. पहली निर्धारित ट्रेन 12245 हावड़ा-बैंगलोर दुरंतो एक्सप्रेस है. अधिसूचित रद्द ट्रेनों को छोड़कर, भुवनेश्वर और पुरी से चलने वाली ट्रेनें आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएंगी.



  • Oct 25, 2024 11:24 IST
    दाना से मची तबाही के बाद बहाली की कोशिशें जारी

    Cyclone Dana Live Update: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. फिलहाल राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इस बीच बहाली कोशिश की शुरू हो गई है. बता दें कि चक्रवात दाना ने शुक्रवार सुबह ओडिशा के तट पर दश्तक की. इस दौरान 100-110 किमी प्रति घंटे की हवाओं चलीं और भारी बारिश हुई. जिससे सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गई. अब एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें राहत बचाव अभियान में लगी हुई हैं.



  • Oct 25, 2024 08:21 IST
    ओडिशा में दाना की तबाही, सड़कों पर गिरे पेड़

    Cyclone Dana Live: दाना चक्रवाती तूफान ने ओडिशा के भद्रक जिले में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. यहां सैकड़ों पेड़ गिर गए हैं. जिसके चलते सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. शुक्रवार सुबह स्थानीय लोग भद्रक के धामरा के तटीय गांवों में बंद सड़कों को साफ करते दिखे. इस दौरान कई ग्रामीण मिलकर सड़कों पर गिरे पेड़ों को उठाते नजर आए.



  • Oct 25, 2024 08:18 IST
    कोलकाता में बारिश का दौर जारी

    Cyclone Dana Update: ओडिशा के अलावा चक्रवात दाना का असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी कोलकाता में भी बारिश हो रही है. इस दौरान दमदम एयरपोर्ट पर हल्की बारिश देखी गई.



  • Oct 25, 2024 08:16 IST
    सीएम माझी की चक्रवात पर नजर

    Cyclone Dana Live: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा में भारी तबाही मचाई है. राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी चक्रवात की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. वह राजधानी भुवनेश्वर में स्थिति राजीव भवन से दाना चक्रवात पर नजर रखे हुए हैं.



  • Oct 25, 2024 07:23 IST
    पुरी को कराया गया खाली, मंदिर को किया गया बंद

    Cyclone Dana Update: चक्रवाती तूफान दाना कै लैंडफॉल जारी है, ओडिशा में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. चक्रवात के चलते ओडिशा सरकार ने पुरी को पहले खाली करा दिया है, इसके साथ ही जगन्नाथ मंदिर के परिसर में बने सभी अस्थायी टेंट को भी हटा दिया गया है. जबकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को उनके घर भेज दिया गया है. इसके साथ ही एस्बेस्टस की छतों पर रेत की बोरियां रखी गई हैं, जिससे तेज हवाओं से ये उड़ न जाएं. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल कोणार्क मंदिर को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.



  • Oct 25, 2024 07:19 IST
    आज दोपहर तक कमजोर पड़ जाएगा दाना चक्रवात

    Dana Cyclone Update: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित IMD की निदेशक, मनोरमा मोहंती ने बताया कि, चक्रवाती तूफान धामरा से लगभग 15 किमी उत्तर और भितरकनिका से 30 किमी उत्तर-पश्चिम में है. चलते चलते 100-110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. साथ ही तेज बारिश हो रही है. बारिश का ये दौर अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. इसके उत्तरी ओडिशा में पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.



  • Oct 25, 2024 07:16 IST
    ओडिशा में तेज हवाओं का दौर जारी

    Cyclone Dana Live: चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा तट से टकराने के बाद राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही राज्य में तूफानी हवाएं चल रही हैं. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों में देखने को मिला है. जहां 30 सेमी यानी 12 इंच से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि अन्य तटीय इलाकों में 20 सेमी बारिश की संभावना है. चक्रवात दाना के चलते ओडिशा के 14 जिलों में 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.



odisha West Bengal Bay of Bengal Bay of Bengal Cyclone Bay of Bengal news Cyclone Dana Update Cyclone Dana Cyclone Dana News
Advertisment
Advertisment