Advertisment

सावधानः 300 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, एयरवोर्ट भी बंद...आज इन राज्यों में तबाही मचाएगा तूफान

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात दाना के कहर से उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के भीतर कनिका से लेकर भद्रक जिले के धमरा के बीच लगभग 110 किमी प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार वाली हवाएं तय इलाके में कहर बरपाने लगी हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Cyclone Dana Update News

सावधानः 300 ट्रेनें कैंसिल, एयरवोर्ट भी बंद...आज इन राज्यों में तबाही मचाएगा तूफान

Advertisment

Cyclone Dana Update: ओड़िशा बंगाल के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई है. तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में पेड़ तक उखड़ गए हैं और सड़कों से पेड़ हटाने का काम भी जारी है. आपको यह भी बताते चलें कि 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, 500 से ज्यादा ट्रेंन रद्द हुई हैं. दाना तूफान के कारण तमाम रास्ते जो बंद हो गए हैं, उनको खोलने की जो कोशिश की जा रही है. उड़ीसा के तट पर सुपर टाइफून दाना का हमला समुंदर में उठने लगी सुनामी जैसी खौफनाक लहरें आधी तूफान और भारी बारिश से मचा कोहराम दाना के कहर से सात राज्यों में मचा हुआ है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाले इस चक्रवाती तूफान दाना से तूफानी वंडर की स्थिति मची हुई है.  दाना ने समंदर की लहरों पर सवार होकर उड़ीसा के तट पर जब आधी रात को लैंडफॉल किया, तब उड़ीसा से लेकर पश्चिम बंगाल तक कुदरत रौद्र रूप दिखाने लगी.

यह खबर भी पढ़ें-  खुशखबरीः सरकार ने कर दिया आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का इंतजाम! मिलेगा मोटा अमाउंट

खौफनाम मंजर देख कांप रहा कलेजा

उड़ीसा के भीतर कनिका और धमरा के बीच 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जब दाना तूफान लैंडफॉल करने पहुंचा, तब तूफानी बवंडर से आसपास के इलाकों में ऐसी तबाही मची कि खौफनाक तस्वीरें देखकर लोग का कलेजा कांपने लगा. लैंडफॉल के बाद दाना का बवंडर पश्चिम बंगाल से लेकर देश के जिस भी इलाके से होकर गुजर रहा है, अपने पीछे तबाही और बर्बादी के निशान छोड़ता चला जा रहा है. विनाशकारी तूफान कहे जाने वाले दाना के बवंडर से समुंदर में सुनामी जैसी कई फीट ऊंची उड़ती खौफनाक लहरें तटों से टकराकर लोगों को डराने लगी है. बड़े-बड़े पेड़ तिनके की तरह उखड़ कर जमीन पर गिर रहे हैं और कच्चे घरों की टीन शेटों को अपनी चपेट में ले रहे हैं. पश्चिम बंगाल के दीघा के समुद्र तट तक ऊंची ऊंची लहरें उठने लगी. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात दाना के कहर से उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के भीतर कनिका से लेकर भद्रक जिले के धमरा के बीच लगभग 110 किमी प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार वाली हवाएं तय इलाके में कहर बरपाने लगी हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  अनोखी योजनाः सैर-सपाटे के लिए 40 हजार रुपए दे रही योगी सरकार, लोगों ने तुरंत बनाया घूमने का प्लान

80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा

 करीब पांच घंटे तक लैंड फॉल करने के बाद 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दाना तूफान उड़ीसा के उत्तरी हिस्से में कहर बरपाने पहुंचा. तब आंधी तूफान के साथ इतनी जबरदस्त बारिश हुई के पेड़ उखड़ गए दाना का तूफानी बवंडर लोगों के घरों के परखच्चे उड़ाने लगा. दिन में अंधेरा छा गया मौसम विभाग ने भद्रक केंद्रपाड़ा में 12 इंच से ज्यादा बारिश होने की भविष्यवाणी की है. उड़ीसा से बंगाल तक शहर शहर कहर बरपा रहे दाना तूफान के कहर से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. उड़ीसा के सीएम मोहन चरण मांझी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूरी रात कंट्रोल रूम में बैठकर पलपल का अपडेट लेते रहे. उड़ीसा में एनडीआरएफ उड़ीसा डिजास्टर रिलीफ फोर्स और फायर ब्रिगेड की 288 टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया है. तूफान से प्रभावित उड़ीसा के 14 जिलों के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे ना तूफान के खौफ से करीब 6 लाख लोगों को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर बने राहत शिविरों में भेजा गया है भुवनेश्वर के साथ कोलकाता के एयरपोर्ट को सुबह 9:00 बजे तक के लिए बंद कर 300 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी रेलवे को अब तक कुल 552 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

Cyclone Dana Update Cyclone Dana News
Advertisment
Advertisment