Advertisment

मध्य प्रदेश में सात हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, जहरीली फसल को लेकर जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश में सात हाथियों की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा गया है. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हाथी 13 हाथियों के झुंड का भाग था.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
elephant died

elephant died

Advertisment

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के सात हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. वन विभाग के अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में अब तक 7 हाथियों की मौत हो चुकी है. इस मामले में वन मंत्री ने एसआईटी से जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि हाथियों की मौत बाजरा खाने के कारण हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब सही कारणों का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें:  Ayodhya World Record: अयोध्या में दीपोत्सव पर रचे गए दो इतिहास, जानें क्या-क्या बने विश्व कीर्तिमान

मंगलवार को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य बीटीआर में 4 हाथी मरे हुए पाए गए. अब तक तीन और  हाथियों की मौत हो चुकी है. ये हाथी 13 हाथियों के झुंड का भाग थे. तीन अन्य हाथियों की हालत  गंभीर बताई जा रही है. इनका इलाज चल रहा है. बीटीआर की टीम झुंड के अन्य हाथियों पर नजर  बनाए हुए हैं. 

हाथियों की मौत दुख जताया

हाथियों की असमय मौत पर वन मंत्री ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने इसे दुखद और हृदय विदारक बताया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित करने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट करके ये बात बताई. 

नाग-नागिन का खेल 

ऐसी बाते सामने आ रही हैं कि खेत में नाग-नागिन के जोड़े को देखा गया था. इससे फसल जहरीली हो गई. जिन हाथियों की मौत हुई, उसकी वजह नाग नागिन का होना बताया जा रहा है. सच क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा. इस मामले को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. 

सात हाथियों की मौत का हैरान कर देने वाला मामला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि इसकी जांच हो रही है. आगे इस तरह की घटना सामने न आए, इसके लिए जरूरी है कि ठोस कदम उठाए जांए. बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में सात हाथियों की मौत हतप्रभ करने वाली घटना है. इस तरह से हाथियों की आबादी पर खतरा मंडराया हुआ है. इसकी तुरंत जांच होना जरूरी है. 

newsnation madhya-pradesh Wild elephants elephants Newsnationlatestnews Four elephants
Advertisment
Advertisment
Advertisment