Advertisment

JK में आतंकी घटनाओं में आई कमी, सरकार ने संसद में पेश किए आंकड़े, बताया- कैसे लगाई टेररिज्म पर लगाम?

Terrorism In Jammu And Kashmir: पिछले वर्षों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है. लोकसभा में मोदी सरकार के मंत्री ने पेश किए आंकड़े इस बात पर मोहर लगा रहे हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Jammu Kashmir Terrorism

JK में आतंकी घटनाओं में आई कमी (सांकेतिक तस्वीर)

Terrorism In Jammu And Kashmir: पिछले वर्षों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई है. संसद के निचले सदन लोकसभा में मोदी सरकार के मंत्री ने पेश किए आंकड़े इस बात पर मोहर लगा रहे हैं. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि इस साल 21 जुलाई तक 11 आतंकी घटनाओं और 24 मुठभेड़ों या आतंकवाद विरोधी अभियानों में नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 28 लोग मारे गए. साथ ही सरकार ने बताया कि कैसे जम्मू-कश्मीर में टेररिज्म पर लगाम लगाई.

Advertisment

JK में आई आतंकवाद में कमी

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एमएचए की ओर से सवाल पूछा था. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में जिसका लिखित उत्तर पेश किया गया. इस आंसर में उन्होंने बताया, 'पिछले वर्षों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में आंतकी घटनाओं में कमी आई है.' इसकी पुष्टि करने के लिए उन्होंने आंकड़े भी शेयर किए, जिनके अनुसार-- 

JK में आतंकी घटनाओं का डेटा

  • 2024 में 21 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में 11 आतंकी घटनाएं हुईं जबकि 24 मुठभेड़ या आतंक विरोधी अभियानों में कुल 14 सुरक्षाकर्मी और 16 नागरिक मारे गए. इस तरह कुल 30 लोग मारे गए.
  • 2023 में जम्मू-कश्मीर में 46 आतंकवादी घटनाएं हुईं जबकि 48 मुठभेड़ों या आतंकवाद विरोधी अभियानों में मारे गए लोगों की संख्या 44 थी, जिनमें 30 सुरक्षाकर्मी और 14 नागरिक शामिल थे.  
  • 2018 में तत्कालीन राज्य में 228 आतंकवादी घटनाओं और 189 मुठभेड़ों या आतंकवाद विरोधी अभियानों में 146 लोग (91 सुरक्षाकर्मी और 55 नागरिक) मारे गए थे.
  • मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू-कश्मीर सरकार से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, '2018 में 1328 संगठित पथराव की घटनाएं और 52 संगठित हड़तालें हुईं.' 

टेररिज्म पर कैसे लगाई लगाम?

मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति का नतीजा है. सरकार का मकसद जम्मू-कश्मीर से टेटर इकॉ सिस्टम को जड़ से उखाड़ फेंकना है. जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है.' उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया, जोकि इस प्रकार हैं--

  • आतंकवाद के वित्तपोषण पर सख्त कार्रवाई करना
  • आतंकियों-उनके सहयोगियों की प्रोपर्टी की जब्ती-कुर्की
  • एंटी नेशनल ऑर्गेनाइजेशन पर प्रतिबंध लगाना
  • आतंकवाद के समर्थकों की पहचान करना
  • टेररिज्म को बढ़ावा देने सिस्टम पर प्रहार करना
  • आतंकियों की हेल्प देने वाले तंत्र को एक्सपोज करना
  • घुसपैठ को रोकने के लिए मल्टीडायमेंशनल स्ट्रेटजी
  • आतंकवाद विरोधी ग्रिड को बढ़ाना
  • सुरक्षा उपकरणों के आधुनिकीकरण पर फोकस देना
  • टेररिज्म के खिलाफ खूफिया तंत्र को मजबूत करना 

ये भी पढ़ें: Explainer: काल बनकर 116 जिंदगियां निगल गया भूस्खलन! जानें- वायनाड में क्यों बार-बार आती है ऐसी तबाही?

Anti terrorism act act against terrorism Terrorism Jammu and Kashmir case of terrorism combating terrorism parliament jk news in hindi terrorism in jammu and kashmir Action against terrorism Lok Sabha Ban on Terrorism Counter terrorism
Advertisment
Advertisment