Weather Update: छह राज्यों में घने कोहरे और ठंड का अलर्ट, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बारिश; जानें आपके प्रदेश का हाल

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. खास बात है कि नॉर्थ ईस्ट राज्यों में बारिश के आसार हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Deep Fog and Cold Alert In UP MP Rajasthan Weather News Update in hindi

Deep Fog and Cold Alert In UP MP Rajasthan

Advertisment

ठंडक शुरू हो गई है. ठंड अब सताने लगी है. उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और घना कोहरा बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट है. घने कोहरे के कारण ही यूपी के गोरखपुर और कानपुर में बुधवार सुबह विजिबिलिटी घटकर महजर 500 मीटर रह गई. वहीं, राजस्थान में स्थित माउंट आबू का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मध्यप्रदेश में भी ठंड का असर कम नहीं है. वहां भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मध्यप्रदेश के आठ शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया है. भोपाल में तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. 10 सालों के इतिहास में यह नवंबर का तीसरा सबसे कम तापमान है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada-India: ‘PM मोदी और जयशंकर को लेकर हमारे पास कोई सबूत नहीं’, ठिकाने आई ट्रूडो सरकार की अक्ल

पहाड़ी इलाकों का ऐसा है हाल

मैदानी राज्यों की बात तो हो गई, अब चलते हैं पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर की ओर. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में पिछले दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. गुरुवार को शोपियां देश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां माइनस 3.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. अनंतनाग का तापमान माइन 3.5 डिग्री तो पुलवामा का तापमान माइनस 3.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में बर्फबारी पिछले 2 दिनों से नहीं हो रही है। इसके बावजूद श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शोपियां गुरुवार को देश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, अनंतनाग में माइनस 3.5 डिग्री, पुलवामा में माइनस 3.4 डिग्री पहुंच गया था।

नॉर्थ ईस्ट में तेज बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तेज बरसात का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में बिजली गिरने के साथ-साथ और तेज हवा और बारिश का अनुमान है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘75 साल मजहब का चूरन हमने बेचा, अब सारे मुस्लिम देश भारत की तरफ’, पाकिस्तानी एक्सपर्ट का विदेश मंत्री पर फूटा गुस्सा

दक्षिण में सर्दी कम

दक्षिण भारतीय राज्यों में ठंड का आसार कम है. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक सप्ताह से तेज बारिश हो रही है. गुरुवार रात से यहां बारिश ठमी हुई है. 25 नवंबर से दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है.  

 

 

Advertisment
Advertisment
Advertisment