Advertisment

इंडी गठबंधन को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, इस पार्टी से तोड़कर किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे विपक्षी इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rahul Gandhi File

Rahul Gandhi

Advertisment

हरियाणा और महाराष्ट्र में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस एक बार फिर चुनावी मोड में आ गई है. साल 2025 की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव में अभी करीब तीन माह बाकी हैं. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी एक्शन मोड में है. 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे और गठबंधन को लेकर अहम बयान दे दिया है. हर कोई जानना चाहता है कि कांग्रेस किसे दिल्ली में अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाएगी. हालांकि, यादव ने साफ किया कि चुनाव में जीत के बाद ही कांग्रेस सीएम फेस सामने लाती है. जैसा हर राज्यों में करते हैं, ठीक वैसा ही यहां भी करेंगे.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हुआ बड़ा खेला: न शिंदे न फडणवीस…अब यह नेता बनेगा मुख्यमंत्री! शपथ ग्रहण से पहले हुआ बदलाव

अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

देवेंद्र यादव ने कहा कि हम कभी भी पहले से कुछ भी घोषित नहीं करते हैं. हम प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ही हम विधायक दल के नेता का चयन करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दोबारा जोर देते हुए साफ कर दिया कि दिल्ली में हमारा कोई गठबंधन नहीं है. हम चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. 

बता दें, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करके कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े

दिल्ली के लोग कांग्रेस को दिलाएंगे प्रचंड जीत

देवेंद्र यादव ने दिल्ली में कांग्रेस की रणनीति और चुनाव की तैयारियों पर बात की. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत के लिए अच्छी रणनीति और चुनावी तैयारी पर चर्चा की. उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस दिल्ली के लोगों के समर्थन से प्रचंड जीत दर्ज करेगी.

आम आदमी पार्टी ने जारी कर चुकी है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी भी एक्टिव हो गई है. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को जगह दी है. पढ़ें पूरी खबर

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Cheetah Corridor: अब कूनो के चीते राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भरेंगे चौकड़ी, टूरिस्ट ऐसे उठा सकते हैं लुत्फ

maharashtra election aam aadmi party rahul gandhi congress Delhi election
Advertisment
Advertisment
Advertisment