Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि शनिवार देर रात राउ कोचिंग सेंटर में अचानक से पानी भर गया, जिससे उसमें पढ़ रहे तीन छात्रों की मौत हो गई.
Old Rajinder Nagar incident | Both accused sent to 14 days Judicial Custody: Delhi Police https://t.co/1PEZhGJ1bJ
— ANI (@ANI) July 28, 2024
अवैध तरीके से चल रही थी लाइब्रेरी
राउ IAS कोचिंग सेंटर में जानलेवा लापरवाही किस तरह बरती गई इसका भी बड़ा खुलासा हुआ है. कोचिंग सेंटर के कंप्लीशन सर्टिफिकेट में जो बातें लिखी हैं यहां ठीक उसके उलट काम हो रहा था.
कोचिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी अवैध तरीके से बनाई गई थी. सर्टिफिकेट में साफ लिखा है कि बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग के लिए होगा. इस कंप्लीशन सर्टिफिकेट के मुताबिक बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए होगा यानी सर्टिफिकेट में कमर्शियल एक्टिविटी की इजाजत नहीं दी गई थी.
इन तीन छात्रों की हुई मौत
राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के पानी में डूबने से तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेविन डेल्विन की मौत हुई है. तीनों छात्र की उम्र 25 से 28 साल के बीच थी. इनमे से एक नेविन डेल्विन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे और पिछले 8 महीने से दिल्ली के पटेल नगर में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे. डेल्विन जेएनयू से पीएचडी भी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर हादसे पर स्टूडेंट्स ने खोला समस्याओं का पिटारा, सुनकर रह जाएंगे हैरान
डेल्विन शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ने आए थे, लेकिन जिंदा नहीं लौट सके. इन तीन मृतकों में शामिल तान्या सोनी तेलंगाना की रहने वाली थीं जबकि श्रेया यादव ने इस साल ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. श्रेया उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के बरसांवा हाशिमपुर की रहने वाली थीं.
ये भी पढ़ें: Delhi Coaching Centre Tragedy: क्यों गईं 3 जान? अवैध तरीके से चल रही थी लाइब्रेरी, ये नाकामियां भी आईं सामने