Advertisment

IMD Rain Alert : दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें मौसम अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम में बदलाव होगा. आज दिन भर आसमान में काले बादल छाये रहेंगे. वहीं, देर रात तक तेज बारिश की संभावना है. बता दें कि दिल्ली में बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति बनी हुई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
AAJ KA MAUSAM

आज का मौसम अपडेट (Freepik/Ai)

Advertisment

देश के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कुछ इलाके ऐसे हैं जहां उम्मीद से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आज यानी 29 जुलाई को गोवा, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज आसमान में काले बादल छाए रहेंगे लेकिन देर रात तक मौसम बदलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

इन राज्यों होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व भारत, ओडिशा और यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश हो सकती है. 

गंगा के मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और निकटवर्ती उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा निम्न दबाव का वावा क्षेत्र अब पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और निकटवर्ती उत्तरी ओडिशा के ऊपर स्थित है. इससे जुड़ा परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

aaj ka mausam imd alert aaj ka mausam update IMD Rain Alert IMD Alert For Rain IMD alert for rain in uttar pradesh mausam IMD Alert for delhi IMD rain alert in Bihar
Advertisment
Advertisment