दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है और तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार से ही आसमान में कभी काले बादलों का डेरा तो कभी तेज बारिश की स्थिति देखने को मिल रही है. पिछले सप्ताह की उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब इस बारिश से काफी राहत मिली है. हालांकि, यह बारिश पूरे हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है यानी वीकेंड पर भी आपको बारिश का सामना करना पड़ सकता है.
कई इलाके हुए जलमग्न
बुधवार शाम को एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हुई. ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश और नोएडा में बूंदाबांदी हुई, जिसके चलते दिल्ली समेत कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी बाइक से सफर करने वाले लोगों को हुई. साथ ही बारिश के कारण कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.
यूपी में ऐसा है मौसम?
अब बात करते हैं यूपी के अन्य जिलों की. बता दें कि यूपी में भी लगातार बारिश जारी है. यहां मंगलवार से ही हल्की बारिश हो रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, बुन्देलखंड समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं प्रयागराज, मैनपुरी, झाँसी, बांदा, कानपुर और चित्रकूट है.
ये भी पढ़ें- संविधान के खिलाफ… व्यावहारिक नहीं… नौटंकी, जानें- किस नेता ने क्या कहा?
बिहार का कैसा रहेगा मौसम?
बिहार की बात करें तो यहां का मौसम अलग ही मिजाज दिखा रहा है. राज्य के कुछ जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है, जबकि कुछ जिलों में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. अब तक प्रदेश में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले चार दिनों में बारिश न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- लेबनान में फिर सीरियल ब्लास्ट, वायरलेस रेडियो डिवाइसेस में धमाके, चारों तरफ मची चीख पुकार