Advertisment

Diwali Celebration: देशभर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, रोशनी से जगमगा उठा देश, जमकर फूटे पटाखे

Diwali Celebration: देशभर में गुरुवार को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. शाम होते हैं हर घर, मोहल्ला और शहर रंग-बिरंगी रोशनी ने जगमगा उठा. इस दौरान लोगों पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Diwali Celebration 2024

Diwali Celebration 2024 (Social Media)

Advertisment

Diwali Celebration: भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में गुरुवार को दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को रंग-बिगंरी लाइटों से सजाया. शाम होते ही हर शहर, कस्बा और गांव रंग बिरंगी रौशनी से चमक उठा. शहरों में ऊंची-ऊंची इमारतें रंगीन लाइटों से जमगम दिखाई दीं तो गांवों में लोगों ने दीपक और मोमबत्ती जलाकर दीपोत्सव मनाया. इसके साथ ही लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की. हालांकि पटाखों से निकले धुंआ ने हवा की गुणवत्ता को खराब कर दिया, लेकिन की लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नई आई.

पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, देशभर में मनाई गई दिवाली

दिवाली का त्योहार हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार मना जाता है. इस मौके पर राजकीय अवकास रहता है. ऐसे में सरकारी और निजी सभी संस्थान बंद रहते हैं. दिवाली मनाने के लिए लोग हजारों किलोमीटर दूर से अपने परिवार के पास पहुंचकर इस त्योहार को मनाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक इस त्योहार की धूम देखने को मिली. हर गांव, कस्बा और शहर की गलियां रंग बिरंगी रौशनी से जगमगाई नजर आईं. इस दौरान बच्चों से लेकर जवानों तक ने हर किसी ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की.

ये भी पढ़ें: Diwali Celebration Updates: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा राम मंदिर, अयोध्या में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली

जवानों संग दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी

यही नहीं सैनिकों के साथ त्योहार मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाक सीमा के पास सर क्रीक का दौरा किया. जहां उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं पर एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता, लोगों को देश की रक्षा के लिए अपने सशस्त्र बलों की ताकत पर विश्वास है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 11 खिलाड़ी, 55 लाख से 13 करोड़ पहुंचे Rinku Singh

'आपको देखकर भारत की ताकत को देखती है दुनिया'

पीएम मोदी ने कहा कि, "पहले भी इस क्षेत्र को युद्ध के मैदान में बदलने की कोशिश की गई है. दुश्मन की नजर इस क्षेत्र पर लंबे समय से है. लेकिन हमें चिंता नहीं है क्योंकि आप देश की रक्षा कर रहे हैं. हमारा दुश्मन भी इसे अच्छी तरह से जानता है." प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, "भारत के लोग महसूस करते हैं कि उनका देश आपकी वजह से सुरक्षित है; जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की ताकत देखती है, जब दुश्मन आपको देखते हैं, तो उन्हें अपनी भयावह योजनाओं का अंत दिखता है."

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित और कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी कीमत से चौंकाया, 23 करोड़ में SRH ने किया रिटेन

आप ही भारत के सपने के रक्षक- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'हम सेना, नौसेना और वायुसेना को अलग-अलग इकाइयों के रूप में देखते हैं, लेकिन जब ये एक साथ आएंगे तो इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.' मोदी ने सैनिकों से कहा, ''देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, आप सभी इस सपने के रक्षक हैं.''

Diwali 2024 Diwali Celebration Deepawali diwali Indian Festivals
Advertisment
Advertisment