दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स की बरामदगी बोले सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस और तुषार गोयल के बीच क्या हैं रिश्ते?

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा-'मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान', कांग्रेस और हुड्डा परिवार से जवाब मांगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
sudhanshu trivedi

sudhanshu trivedi

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स की बरामदगी पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी तुषार गोयल के तार इंडियन यूथ कांग्रेस से जुड़े हैं. वे आरटीआई सेल के  चीफ हैं. उन्होंने कांग्रेस और हुड्डा परिवार से जवाब मांगा है. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. इस मामले का मुख्य आरोपी और किंगपिन तुषार गोयल, इंडियन यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का हेड है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्त ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत के सामान के तो दिख रहे थे. मगर अब नशे का सामान भी मिल रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तुषार गोयल के अपॉइंटमेंट लेटर को भी दिखाया है. इसे लेकर उन्होंने दावा किया कि इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी जिक्र है. 

इसके साथ उन्होंने कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ तुषार गोयल की तस्वीरों को मीडिया में दिखाया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जांच एजेंसियों को तुषार गोयल के मोबाइल में दीपेंद्र हुड्डा का नंबर ​मिला है. उन्होंने इस केस में कांग्रेस तीन सवाल किए हैं. उन्होंने कहा, देश को और हरियाणा की जनता को यह जानने की आवश्यकता है कि कांग्रेस का ड्रग्स के इस मामले किस तरह का रिश्ता है. 

क्या इस पैसे का उपयोग हरियाणा के चुनाव में तो नहीं हो रहा था?

कांग्रेस पदाधिकारी के ड्रग्स तस्करी में शामिल होने से यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इससे पहले भी इस तरह के पैसे आए हैं? क्या इस पैसे का उपयोग हरियाणा के चुनाव में तो नहीं हो रहा था? ड्रग्स माफिया को कांग्रेस का पदाधिकारी बनाना किसी तरह के समझौते का हिस्सा तो नहीं. अगर उनकी सरकार हरियाणा में सत्ता में आई तो पंजाब की तरह हरियाणा में भी ड्रग्स माफिया को खुली छूट मिलेगी. 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, प्रदेश के सबसे बड़े नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और युवा नेता दीपेंद्र हुड्डा को इसका जवाब तत्काल देना चाहिए. कांग्रेस को बताना होगा कि तुषार गोयल के साथ उसके सिर्फ राजनीतिक रिश्ते हैं या व्यावसायिक संबंध भी हैं. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को नशे में धकेलने वाले इतने बड़े कांड के साथ  कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारी का सीधा रिश्ता उजागर होना, गहरा और खतरनाक संदेश देता है.

Sudhanshu Trivedi Bjp Leader Sudhanshu Trivedi Sudhanshu Trivedi Reaction
Advertisment
Advertisment
Advertisment