/newsnation/media/media_files/2025/10/02/ravan-dhan-2025-10-02-19-56-53.jpg)
Dussehra 2025 Photograph: (social media)
Dussehra 2025 Live Update: दशहरे पर गुरुवार शाम को देशभर में राहण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जम्मू, दिल्ली और पटना समेत देश के कई शहरों में रावण दहन के कार्यक्रम हुए. इसमें लाखों लोगों ने हिस्सा​ लिया. दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रीधार्मिक लीला समिति की ओर से आयोजित विजयादशमी उत्सव में रावण के पुतले को प्रतीकात्मक रूप से जलाने के लिए तीर चलाया. आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार बारिश के कारण दशहरा कार्यक्रम में व्यवधान देखने को मिला. हालांकि रावण दहन स्थलों पर काफी भीड़ उमड़ी. लोग छाते और रेनकोट के संग कार्यक्रम में शामिल हुए.
- Oct 02, 2025 19:28 IST
रावण दहन प्रोग्राम में बरसात ने खलल डाली
देशभर में आज धूमधाम से विजयादशमी मनाई जा रही है. रावण दहन प्रोग्राम में बरसात ने खलल डाली है. इसके कारण पीएम मोदी और सोनिया गांधी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी को आईपी एक्सटेंशन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था. वहीं सोनिया गांधी को लालकिले की नव श्री धार्मिक रामलीला में जाना था.
- Oct 02, 2025 19:21 IST
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रावण दहन
जम्मू-कश्मीर उधमपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार की शाम विजयादशमी का त्यौहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. हज़ारों लोगों ने इस उत्सव में हिस्सा लिया, जहां बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया.
#WATCH | J&K: Vijayadashmi celebrated with great enthusiasm and fervour this evening at the Sports Stadium, Udhampur. Thousands of people participated in the celebrations where the effigies of Ravan, Kumbkarn and Meghnad were consigned to flames marking the victory of good over… pic.twitter.com/3Kki0AfeIM
— ANI (@ANI) October 2, 2025 - Oct 02, 2025 18:31 IST
'मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है', विजयादशमी के अवसर पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा,"मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है। जब आतंकवाद रूपी दानव मानव जाति पर आक्रमण करता है, तो उसका सफाया करना बहुत जरूरी हो जाता है। भारतीय सेना की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद रूपी रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है। इसके लिए हम भारत माता की रक्षा करने वाले हर योद्धा के समक्ष नतमस्तक हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं."
- Oct 02, 2025 16:55 IST
पटना में बारिश के कारण रावण दहन की तैयारी पड़ी फीकी
पटना के गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी हो रही थी. इसी बीच बारिश के कारण आतिशबाजी से लैस रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले पूरी तरह से गल गए। बरसात के कारण सभी पुतले इस कदर गल गए कि रावण का सिर जलने से टूटकर लटक गया.
- Oct 02, 2025 14:41 IST
दिल्ली की श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में शामिल होंगे पीएम मोदी, 72 फीट ऊंचे रावम का किया जाएगा दहन
Dussehra 2025 Live: देशभर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान के कोटा में विश्व के सबसे ऊंचे 221 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में शामिल होंगे. जहां 72 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर 20 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
- Oct 02, 2025 14:06 IST
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विजयादशमी के अवसर पर जैसलमेर में की शस्त्र पूजा
Dussehra 2025 Live:विजयादशमी के अवसर पर राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 1055वीं आर्टिलरी रेजिमेंट ने शस्त्र पूजा की. यह वही आर्टिलरी बटालियन है जिसने मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: 1055 Artillery Regiment of the Border Security Force (BSF), perform Shashtra Puja on the occasion of Vijayadashami
— ANI (@ANI) October 2, 2025
This is the same artillery battalion that taught the enemy a decisive lesson during Operation Sindoor in May. pic.twitter.com/gstHCvVe44 - Oct 02, 2025 14:04 IST
विजयादशमी के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
Dussehra 2025 Live: देशभर में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर परउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Goraknath Temple on the occasion of #Vijayadashami2025pic.twitter.com/CUOoJimdte
— ANI (@ANI) October 2, 2025 - Oct 02, 2025 13:48 IST
बंगाल में मनाया सिंदूर खेला के रूप में मनाई जा रही विजयादशमी
Dussehra 2025 Live: पश्चिम बंगाल में विजयादशमी का त्योहार सिंदूर खेला के रूप में मनाया जा रहा है. कोलकाता के मुदियाली क्लब में भी 'सिंदूर खेला' मनाया गया. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. इसी के साथ दुर्गा पूजा उत्सव का भी समापन हो जाएगा.
https://x.com/ANI/status/1973651062876938456
- Oct 02, 2025 13:45 IST
देशभर में मनाया जा रहा विजयादशमी का पर्व, दिल्ली में महिलाओं ने खेला सिंदूर
Dussehra 2025 Live: देशभर में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली में विजयादशमी के अवसर पर महिलाओं ने 'सिंदूर खेला' में भाग लेती हैं और एक-दूसरे को सिंदूर लगाती नजर आईं. बता दें कि आज ही दुर्गा पूजा उत्सव का भी समापन हो रहा है.
#WATCH | Delhi | Women participate in 'Sindoor Khela' and smear each other with vermillion on the occassion of Vijayadashami. Today marks the end of Durga Puja celebrations. pic.twitter.com/igUBm2AZmt
— ANI (@ANI) October 2, 2025 - Oct 02, 2025 13:38 IST
जामनगर में राजपूत समुदाय ने पारंपरिक तरीके से मनाया दशहरा
Dussehara Celebration Live: देशभर में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गुजरात के जामनगर में भी कार्यक्रम हो रहे हैं. जामनगर में राजपूत समुदाय ने पारंपरिक तरीके से दशहरा मनाया, जिसमें बीजेपी विधायक रीवाबा रविंद्रसिंह जडेजा सहित कई समुदाय के नेता और सदस्य शामिल हुए.
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: BJP MLA Rivaba Ravindrasinh Jadeja says, "Through various organisations in the Jamnagar district and the Rajput Yuva Sangh, the festival of Dussehra, a special tradition in Indian culture and the Kshatriya community, was celebrated today, after nine… https://t.co/J3dHsZHCqkpic.twitter.com/ntGiYyktTC
— ANI (@ANI) October 2, 2025