Advertisment

EVM को लेकर कांग्रेस के आरोपों को ECI ने किया खारिज, हर आपत्ति का दिया जवाब

ECI Letter To Congress: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के आरोपों को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rahul gandhi on ECI
Advertisment

ECI Letter To Congress: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से जुड़े कांग्रेस के आरोपों को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव को कांग्रेस ने लिखित शिकायत दी थी. इसके जवाब में ईसीआई की ओर से कहा  गया है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और बैट्री का नतीजों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता है. ऐसे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. इसमें तथ्य न के बराबर हैं. 

कांग्रेस को लिखी चिट्ठी में ECI ने कहा कि वोटिंग और मतगणना के दिनों इस तरह के आरोप से अराजकता पैदा हो सकती है. बीते एक साल में पांच विशिष्ठ मामलों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने लंबे समय से चुनावी अनुभव रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) से उचित परिश्रम करने और बिना किसी सबूत के चुनावी संचालन पर आदतन हमले से बचने को कहा है. 

आइए जानते हैं चुनाव आयोग ने क्या कहा 

चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा कि सभी ईवीएम सुरक्षित हैं और बैटरी के स्तर से चुनाव परिणामों पर किसी  तरह का असर नहीं पड़ता. ECI ने हरियाणा के 26 रिटर्निंग अधिकारियों के हवाले से जवाब देते हुए कहा कि सभी चरणों में कांग्रेस प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताते कहा कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित और स्वतंत्र होती है.

ये भी पढे़ं: मैं अपने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को महंगे इलाज के बोझ से निकालकर ही रहूंगा: PM मोदी

भारतीय चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को लेकर अदालत ने कई बार फैसले दिए हैं. इसमें कहा गया है कि ईवीएम छेड़छाड़ मुक्त और विश्वसनीय है.चुनाव आयोग ने कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि ईवीएम अविश्वसनीय हैं या उनमें कोई खामी है. ECI ने कहा कि सबूतों से न्यायालय में यह भरोसा पैदा होता है कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हो सकती है. इसके अलावा ईवीएम में वायरस या बग का प्रवेश करना मुमकिन नहीं है. अवैध वोटों को लेकर   सवाल ही नहीं उठता है. चुनाव आयोग ने कहा कि वीवीपीएटी प्रणाली वाली ईवीएम मतदान प्रणाली   की सटीकता तय करती है. 

ये थे कांग्रेस के आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों   की बैटरी 99 फीसदी तक चार्ज थी. वहीं कुछ मशीनों की बैटरी 60 से 80 फीसदी थी. भाजपा को उस जगह अधिक वोट मिले जहां पर बैटरी 99 फीसदी चार्ज थी. वहीं कांग्रेस उस स्थान पर अधिक वोट मिले जहां पर बैटरी 60 से 80 फीसदी तक चार्ज थी.

इन जगहों पर लगाए गड़बड़ी के आरोप 

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद 20 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग से दोबारा मतगणना की मांग की थी. आयोग को लिखे पत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया. उससे हस्तक्षेप की मांग की गई थी. आपको बता दें कि कांग्रेस ने जिन विधानसभा क्षेत्र में शिकायत की है, उसकी लिस्ट इस प्रकार है. नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, पानीपत सिटी, पटौदी (एससी), इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानियां, पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

ECI election commission EVM Chief Election Commissioner Chief Election Commission EVM Dispute
Advertisment
Advertisment
Advertisment