Advertisment

'लॉटरी किंग' Santiago Martin के ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिए एक मजदूर से कैसे बनें करोड़ों के मालिक

Satta Matka Lottery King Santiago Martin: लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. पिछले साल भी ईडी की छापेमारी में मार्टिन के ठिकानों से 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Santiago Martin
Advertisment

Satta Matka Lottery King Santiago Martin: पश्चिमी तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले सैंटियागो मार्टिन के कई ठिकानों पर गुरुवार को ईडी की छापेमारी पड़ी है. सैंटियागो मार्टिन को देश-दुनिया में लॉटरी किंग के नाम से भी जाना जाता है. मार्टिन कीं कंपनी फ्यूचर गेम्स और होटल सर्विसेज को लेकर यह रेड पड़ी है.

'लॉटरी किंग' के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

पिछले साल भी मार्टिन के ठिकानों पर छापेमारी कर 457 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. एक बार फिर से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई की है. मार्टिन के चेन्नई समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि कुछ समय पहले ही तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट में एक याचिका दर्ज  की थी, जिसमें मार्टिन के खिलाफ दर्ज एफआईआर को बंद करने की मांग की गई थी, जिसे निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया था.

यह भी पढ़ें- UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, 'वन डे वन एग्जाम' की कर रहे मांग

पार्टियों को दे चुके हैं सबसे ज्यादा चंदा

वहीं, मद्रास हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए ईडी को मार्टिन के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति दी है. मार्टिन पर आरोप है कि उसने केरल में जो लॉटरी में धोखाधड़ी की, इसकी वजह से सिक्किम सरकार को कथित तौर पर 900 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा.

2019 से ईडी की नजर में मार्टिन

लॉटरी किंग मार्टिन ने 2019-2024 तक के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा था. उसने 1368 करोड़ रुपये का चंदा एक पार्टी को दिया था. सबसे ज्यादा चंदा देने के बाद ही मार्टिन ईडी की नजर में आया था और साल 2019 से ही ईडी लगातार मार्टिन की जांच कर रही है.

मजदूरी से की थी पेशेवर जीवन की शुरुआत

मार्टिन की बात करें तो उन्होंने अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत एक मजदूर के तौर पर की थी, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं. मार्टिन के संबंध तमिलनाडु और केरल के कई बड़े नेताओं के साथ हैं.  तमिलनाडु के रहने वाले मार्टिन लंबे समय से लॉटरी से जुड़े हुए हैं. वहीं, 2003 से ही तमिलनाडु में लॉटरी बैन है. उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सिक्किम लॉटरी की मुख्य वितरक है. 

hindi news Breaking news national news satta matka Satta Matka Lottery King Santiago Martin
Advertisment
Advertisment
Advertisment