Maharashtra CM: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह होगा. सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि आखिर सीएम कौन होगा? यह तो तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. हालांकि वह देवेंद्र फडणवीस होंगे या किसी नए चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है.
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बढ़ी टेंशन!
इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दरअसल, प्रचंड जीत के बाद महायुति के तीनों दल के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दिल्ली बुलाया गया था. दिल्ली पहुंचकर तीनों नेताओं की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात करीब 3 घंटे तक चली. इस मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे ने महायुति के विधानसभा में जीत के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान शिंदे ने यह स्पष्ट कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं है और जो भी फैसला भाजपा करेगी, उन्हें मंजूर होगा.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर! CM नाम की घोषणा से पहले पवार और शाह की मुलाकात
बगावती मूड में शिंदे!
दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे मुंबई जाने की जगह अपने पैतृक गांव सितारा चले गए. मुंबई में महायुति के नेताओं की बैठक होने वाली थी, लेकिन शिंदे की गैरमौजूदगी की वजह से यह मुलाकात टल गई. दो दिन तक सितारा में रहने के बाद शिंदे बीती रात मुंबई तो पहुंचे, लेकिन सीएम आवास जाने की जगह वह ठाणे में रुक गए. शिंदे ने अपने तबीयत खराब का हवाला देते हुए 2 दिसंबर को निर्धारित सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिए हैं. अब असल में शिंदे की तबीयत खराब होने की वजह से वह बैठक नहीं कर रहे हैं या फिर शिंदे महायुति में बगावत के मूड में आ चुके हैं? यह सवाल बना हुआ है.
5 दिसंबर को नए सीएम लेंगे शपथ
इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. दिल्ली पहुंचकर अजित पवार अमित शाह से मुलाकात करेंगे. अब इस मुलाकात के भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. पवार अपना समर्थन पहले ही सीएम के रूप में फडणवीस को दे चुके हैं. बता दें कि कुल 288 विधानसभा सीटों में से महायुति ने 235 सीटों पर जीत दर्ज की है.