Farmers Protest Live Update: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में हजारों किसानों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच कर दिया है. सोमवार सुबह से ही किसान दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए महामाया फ्लाईओवर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
महामाया फ्लाईओवर के पास लगा जाम
किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है. जिसके चलते फिलहाल किसान दलित प्रेरणा स्थल पर डटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ किसानों ने पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेडिंग तोड़ दिया, बावजूद इसके वह आगे नहीं बढ़ पाए. किसानों के आंदोलन के चलते सुबह से ही महामाया फ्लाईओवर के आसपास जाम की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: अजीबोगरीब तरीके से घर में लगी 22 बार आग, मोबाइल से वीडियो बनाया तो….
#WATCH | Uttar Pradesh | Farmers under different farmer organisations protest near Dalit Prerna Sthal in Noida as they are not allowed to enter Delhi pic.twitter.com/JMVaeYp872
— ANI (@ANI) December 2, 2024
नोएडा के रास्ते दिल्ली जाने की कोशिश
बता दें कि हजारों किसान सोमवार को नोएडा के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करने पर अड़ गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें महामाया फ्लाईओवर के पास रोक लिया. उसके बाद किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल पर ही डेरा डाल दिया. किसानों का कहना है कि वह नोएडा से संसद भवन तक विरोध मार्च निकालेंगे. इनदिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, ऐसे में किसानों को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक कर रखा गया है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर बैरिकेड लगाया है और रूट को डायवर्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 40 लाख की Gloster से AAP में शामिल होने पहुंचे अवध ओझा 'सर', YouTube के हैं सुपर स्टार
डायवर्जन के चलते नोएडा में लगा जाम
किसानों के आंदोलन के चलते पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के आसपास बैरिकेड्ट लगाए, इसके साथ ही डायवर्जन भी किया गया. जिसके चलते दिनभर सड़कों पर लंबा जाम लगा. नोएडा में लगे भीषण जाम के चलते कई मरीज और एम्बुलेंस भी फंस गईं. जिससे मरीनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ये क्या हो गया, न शिंदे न फडणवीस को कमान, अब लगेगा राष्ट्रपति शासन!
नई दिल्ली क्षेत्र में लगाई गई धारा 163
किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संयुक्त सीपी संजय कुमार ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है. महामाया फ्लाईओवर, के साथ-साथ डीएनडी,कालिंदी कुंज पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. सीमाओं पर सीएपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया है.
-
Dec 02, 2024 19:23 ISTदलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन जारी, फिलहाल टाला दिल्ली कूच का इरादा
Farmers Protest Live Update: नोएडा से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों ने फिलहाल दिल्ली कूच का अपना इरादा टाल दिया है. अभी किसान अगले एक सप्ताह तक नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर ही प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, सोमवार को हजारों किसान दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोक लिया.
जिसके चलते सोमवार को दिनभर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बनी रही, उसके बाद अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की, जिसमें किसानों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर दिल्ली कूच का इरादा टाल दिया, लेकिन दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही. इस दौरान किसान सड़क को खाली कर दलित प्रेरणा स्थल पर डटे रहेंगे.
#WATCH | Farmers under different farmer organisations continue their protest near Dalit Prerna Sthal in Noida pic.twitter.com/6hFN9Dz5i8
— ANI (@ANI) December 2, 2024 -
Dec 02, 2024 17:09 ISTहम अपने 'अन्नदाता' का हक लेकर रहेंगे- किसान नेता
Farmers Protest Live Update: भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि, "हम अपने 'अन्नदाता' के अधिकारों के लिए सख्त भावना और बहुत जुनून और समर्पण के साथ आए हैं. किसानों का शोषण किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें 10 प्रतिशत भूखंड दिए जाएं. हमें आश्वासन दिया गया है कि सचिव स्तर की वार्ता करके हमारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, तब तक हम दलित प्रेरणा स्थल पर डेरा डालेंगे, लेकिन फिलहाल हम आगे नहीं बढ़ेंगे."
#WATCH | Noida, UP: Bharatiya Kisan Parishad leader Sukhbir Khalifa says, "We have come with a tough spirit and a lot of passion and dedication, for the rights of our 'annadata'. Farmers are being exploited, but it will not happen anymore. We will ensure they are given 10%… pic.twitter.com/FxYTsYOGua
— ANI (@ANI) December 2, 2024 -
Dec 02, 2024 17:06 ISTये हैं आंदोलनकारी किसानों की मांग
Farmers Protest Live Update: नोएडा स्थिर दलित प्रेरणा स्थल पर दिल्ली कूच को लेकर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना ने किसानों की मांगों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "गौतम बुद्ध नगर के जिन किसानों ने अपनी जमीन खो दी है, उनके लिए हमारी मुख्य मांग 10% विकसित भूखंड और जिन लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला उनके लिए 64.7 पारिश्रमिक की मांग है. 2013 में गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने भूमि अधिग्रहण कानून के लिए लड़ाई लड़ी और इसे पारित कराया, लेकिन किसी भी किसान को चार गुना मुआवजा नहीं मिला. एयरपोर्ट वाले इलाकों से विस्थापित किए गए किसानों को के लिए विस्थापन नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हमारी यही सब मांगें हैं."
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Bharatiya Kisan Union leader Pawan Khatana says, "Our main demand for farmers of Gautam Buddha Nagar, who have lost their land, is 10% developed plot, and 64.7% remuneration for those who haven't received it till now. In 2013, the farmers of Gautam… pic.twitter.com/hOeCSlVjkT
— ANI (@ANI) December 2, 2024 -
Dec 02, 2024 16:58 ISTअभी दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान, दलित प्रेरणा स्थल पर जारी रहेगा प्रदर्शन
Farmers Protest Live Update: फिलहाल किसानों ने दिल्ली कूच जाने का अपना निर्णय त्याग दिया है, लेकिन अभी भी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर डटे हुए हैं. किसान सड़क खाली कर दलित प्रेरणा स्थल पर ही प्रदर्शन करेंगे. ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नोएडा शिवहरि मीना ने बताया कि, 'किसानों ने आज 'दिल्ली चलो' मार्च का ऐलान किया था और हम उनसे लगातार बातचीत कर रहे थे. किसानों ने अपनी मांगें अधिकारियों को बता दी हैं और अधिकारियों ने भी उन्हें आश्वासन दिया है. फिलहाल यातायात सामान्य हो गया है."
#WATCH | Noida, UP: Joint CP Law and Order Noida, Shivhari Meena says, "The farmers had announced the 'Delhi Challo' march today and we were continuously holding talks with them. The farmers have told their demands to the officials and officials have given them an assurance. The… https://t.co/8oe1CclcCP pic.twitter.com/UATAfuhwDB
— ANI (@ANI) December 2, 2024 -
Dec 02, 2024 16:34 ISTनोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास से पुलिस ने हटाए बैरिकेड, फिर से शुरू हुआ यातायात
Farmers Protest Live: आंदोलनकारी किसानों को रोकने के लिए नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर लगाए गए बैरिकेड्स को फिलहाल पुलिस ने हटा दिया है. जिससे एक बार फिर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू हो गया है. बता दें कि विभिन्न किसान संगठनों के तहत किसान नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस ने उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी.
#WATCH | Noida, UP: Traffic movement resumes as police remove barricades near Dalit Prerna Sthal in Noida.
— ANI (@ANI) December 2, 2024
Farmers under different farmer organisations were protesting over various demands near Dalit Prerna Sthal in Noida and they were not allowed to enter Delhi. pic.twitter.com/C1Y7V9RJ6O -
Dec 02, 2024 16:15 ISTचिल्ली बॉर्डर पर भी दिखा भारी जाम
Farmers Protest Live Update: किसानों के दिल्ली कूच करने के चलते आज नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर भी भारी जाम देखने को मिला. जिसके चलते हजारों गाड़ियां जाम में फंस गई. अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें नोएडा में ही रोक लिया है, जिसके चलते भारी संख्या में किसान दलित प्रेरणा स्थल के पार जुटे हुए हैं.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Traffic congestion seen at Chilla Border as farmers from Uttar Pradesh are on a march towards Delhi starting today.
— ANI (@ANI) December 2, 2024
(Drone visuals; shot at 12:10 PM) pic.twitter.com/8DguXl6u9Z -
Dec 02, 2024 16:10 ISTदलित प्रेरणा स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Farmers Protest Live: दिल्ली कूच करने पर अड़े हजारों किसानों को फिलहाल नोएडा में रोक दिया गया है. महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं. जिसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क जाम हो गई है और जाम लग गया है. बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Police put up barricades at Dalit Prerna Sthal in Noida, to block the road between Noida and Greater Noida as farmers from Uttar Pradesh are on a march towards Delhi starting today. pic.twitter.com/qCeN8o9pzl
— ANI (@ANI) December 2, 2024 -
Dec 02, 2024 16:04 ISTबैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली बढ़ने की कोशिश
Farmers Protest Live Update: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को फिलहाल दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया गाय है. लेकिन इस दौरान कुछ आंदोलनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर लगाई गई पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगा.
#WATCH | Noida, UP | Protesting farmers climb over police barricades at Dalit Prerna Sthal as they march towards Delhi over their various demands pic.twitter.com/39xs9Zx5mn
— ANI (@ANI) December 2, 2024