गोवा के कानून मंत्री का एक ऐसा बयान आया है, जिससे उनकी सरकार पर ही सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. कानून मंत्री एलेक्सो सेक्वेरा ने दावा किया कि ड्रग्स हर जगह मिलता है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस दावे के बाद से विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है. हालांकि, कानून मंत्री के दावे को मुख्यमंत्री ने ढकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कानून मंत्री ने गोवा के बारे में बात नहीं की है.उनकी जुबान फिसल गई थी. इसलिए उनके मुंह से ऐसी बात निकल गई.
मीडिया के सवालों के दौरान दिया विवादित बयान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मडगांव में तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान सेक्वेरा ने सनबर्न ईडीएम उत्सव का समर्थन किया. बता दें, कार्यक्रम गोवा में हर साल मनाया जाता है. कई बार सनर्बन में कथित नशीली दवाओं के इस्तेमाल के आरोप लगा रहता है.
सेक्वेरा ने कहा कि आज ड्रग्स आज हर जगह उपलब्ध है. आपको इसके लिए सनबर्न की जरूरत नहीं है. समाज की जिम्मेदारी है कि वह इसकी पहचान करें कि कौन ड्रग्स उपलब्ध करवा रहे हैं. लोगों को इसकी जानकारी पुलिस को दी जानी चाहिए. हमें अब इस बारे में आगे बढ़ना चाहिए. आप बताए कहां है ड्रग्स उपलब्ध नहीं है. यह समय है कि मैं और आप इसे बारे में मिलकर काम करें. हमें इस बुराई पर हमला करना है.
विपक्ष ने साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री के बयान ने विपक्ष को सरकार पर कटाक्ष करने का एक और मौका दे दिया. आप विधायक ने कहा कि अगर वाकई ड्रग्स हर जगह है तो यह समय है कि उन सभी लोगों को बदल दिया जाए, जो इनको संरक्षित कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने अपनी सरकार को बेनकान कर दिया है. मामले में सीएम का कहना है कि मंत्री की जुबान फिसल गई थी. उनका मतलब था कि ड्रग्स पूरी दुनिया में उपलब्ध है.