'जनता के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही सरकार', ओडिशा में बोले PM मोदी

PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi in Odisha

पीएम मोदी (ANI)

Advertisment

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर ओडिशा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हमने जो वाले चुनाव के वक्त किए थे वे पूरे हो रहा हैं, हमने कहा था कि सरकार बनते ही हम भगवान जगन्नाथ के मंदिर के चारों द्वार खोलेंगे. सरकार बनते ही हमने भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर के बंद द्वार खुलवा दिए.

सरकार खुद पहुंच रही जनता के द्वार- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि मंदिर का रत्न भंडार भी खोल दिया गया. भाजपा सरकार दिन रात जनता जनार्दन की सेवा के लिए काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि सभी मंत्रियों के नेतृव में सरकार खुद जनता के पास जा रही है और उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है.पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज का ये दिन एक और वजह से भी विशेष है, आज केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिन भी हो रहे हैं.इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Atishi Marlena Kundli: कुंडली के इस महायोग ने आतिशी को कम वक्त में बना दिया मुख्यमंत्री! आप भी जानें भाग्य चक्र

100 दिनों में लिए गए फैसले पर बोले प्रधानमंत्री

बीते सौ दिनों में तय हुआ कि गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घर बनाएंगे. बीते सौ दिनों में नौजवानों के लिए दो लाख करोड़ रुपये का पीएम पैकेज घोषित किया गया है युवा साथियों को बहुत लाभ होगा. इसके तहत प्राइवेट कंपनियों में नौजवानों की पहली नौकरी की पहली सैलरी सरकार देने वाली है. ओडिश सहित पूरे देश में 75 हजार नई मेडिकल सीटें जोड़ने का भी फैसला किया गया है. कुछ दिन पहले ही 25 हजार गावों को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना को भी स्वीकृति दी गई है. इसका फायदा मेरे ओडिशा के गांवों को भी होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi New CM: ‘दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और वह है अरविंद केजरीवाल’, जानें ऐसा क्यों बोलीं आतिशी

इनकम टैक्स की गई कटौती- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बजट में जनजातीय मंत्रालय के बजट में करीब दो गुनी बढ़ोतरी की गई है. देशभर में करीब 60 हजार आदिवासी गांवों के विकास के लिए विशेष योजना की घोषणा की गई है. बीते 100 दिनों में ही सरकार कर्मचारियों के लिए एक शानदार पेंशन योजना की भी घोषणा की गई है जो कर्मचारी हैं, जो दुकानदार हैं मध्यम वर्ग के उद्यमी हैं उनके इनकम टैक्स में भी कमी की गई है.

ये भी पढ़ें: Monkeypox Alert: केरल सामने आया मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण वाला मरीज, जांच के लिए भेजे गए नमूने

'खरीफ की फसलों पर बढ़ाया एमएसपी'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते 100 दिन में ही ओडिशा सहित पूरे देश में 11 लाख नई लखपति दीदी बनी हैं, हाल में ही धान किसानों तिलहन और प्याज किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है. विदेशी तेल के आयात पर शुल्क बढ़ाया गया है, ताकि देश के किसानों से ज्यादा कीमत पर खरीद हो, इसके साथ ही बासमती के निर्यात पर लगने वाला शुल्क घटाया है. इससे चावल के निर्यात को बल मिलेगा और बासमती उगाने वाले किसानों को ज्यादा फायदा होगा. खरीफ की फसलों पर एमएसपी बढ़ाया गया है. इससे देश के करोड़ों किसानों को करीब दो लाख करोड़ रुपये का फायदा होगा.

PM modi Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi odisha
Advertisment
Advertisment
Advertisment