Advertisment

Diwali Celebration Updates: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा राम मंदिर, अयोध्या में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली

आज दिपावली के पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह अच्छाई पर बुराई की विजय है. देश और दुनिया में ताजा अपडेट को जानने के लिए बने रहें हमारे लाइव ब्लाग के साथ.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ram Mandir Diwali

दिवाली पर जगमगाया राम मंदिर (ANI)

Advertisment

आज दीपावली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये दिन अच्छाई की बुराई पर, प्रकाश की अंधकार पर, और खुशी की निराशा पर विजय का प्रतीक है. इस पर्व को भगवान राम द्वारा वनवास काटने के बाद अयोध्या वापसी के स्मरण को लेकर मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे. इस अवसर पर जश्न मनाने के लिए अयोध्या के लोगों ने पूरी नगरी को दीयों से सजा दिया था. यह परंपरा आज भी जारी है. दीपावली के दिन भक्त मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की अराधना करते हैं. आज दिवाली के दिन देश और दुनिया में बड़े अपटेड के लिए बने रहिए इस पेज के साथ. 

  • Oct 31, 2024 21:10 IST
    दिवाली पर जगमगा उठा आयोध्या का राम मंदिर

    Diwali Celebration 2024: पूरा देश आज दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है. ऐसे में भगवान राम की नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भगवान राम के भव्य मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. रात में रामलला का मंदिर अद्भुत दिख रहा है. रोशनी में नहाया हुआ राम मंदिर पहले से कहीं ज्यादा सुंदर नजर आ रहा है.



  • Oct 31, 2024 20:59 IST
    आंध्र प्रदेश में भी दिवाली की धूम

    Diwali Celebration 2024: उत्तर भारत में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी के साथ दक्षिणी राज्यों में दिवाली की त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान आंध्र प्रदेश में लोगों को पटाखे फोड़ते और फुलझड़ी जलाते देखा गया.



  • Oct 31, 2024 20:58 IST
    केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जवानों संग मनाई दिवाली

    Diwali Celebration 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के बीच पहुंचे. पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई, इसी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई. दिवाली के मौके पर वह राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानों संग दिवाली मनाई. इस दौरान वह जवानों के साथ दीप जलाते नजर आए. साथ ही उन्होंने जवानों संग फुलझड़ी भी जलाई.



  • Oct 31, 2024 20:55 IST
    पंजाब में भी मनाई जा रही दिवाली

    Diwali Celebration 2024: देशभर में आज दिवाली मनाई जा रही है. पंजाब में भी दिवाली की त्योहार की धूम है. लोग अपने-अपने घरों में लक्ष्मी पूजा कर रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं.



  • Oct 31, 2024 20:54 IST
    तमिलनाडु में भी धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली

    Diwali Celebration 2024: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. इस दौरान तमिलनाडु में भी लोगों को फुलछड़ी और रॉकेट चलाते देखा गया.



  • Oct 31, 2024 20:52 IST
    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने परिवार संग मनाई दिवाली

    Diwali Celebration 2024: दिवाली के मौके पर हर कोई अपने परिवार के साथ दीपों के इस त्योहार को मना रहा है. बीजेपी सांसद ने भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाई, इस दौरान वह दिल्ली स्थित अपने सरकारी बंगले में अपने छोटी बेटियों के साथ दिवाली मनाते दिखे, इस दौरान उन्होंने दीप जलाए और लक्ष्मी पूजा भी की.



  • Oct 31, 2024 20:50 IST
    पुणे में भी दिवाली पर जगमगा रहे घर

    Diwali Celebration 2024: दिवाली के मौके पर हर कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं और बधाईयां दे रहा हैं. ऐसे में पुणे में भी लोग दीपोत्सव को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. इस मौके पर पुणे के लक्ष्मी रोड पर इमारतें रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग दिखाई दे रही हैं.



  • Oct 31, 2024 20:47 IST
    रंग-बिरंगी रोशनी से चमके बाजार, धूमधाम से मनाया जा रहा दिवाली का त्योहार

    Diwali Celebration Updates: देशभर में आज दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, बाजार, दुकानों और मकान रंग बिरंगी रोशनी जगमगा रहे हैं. देशभर में लोग पटाखे और फुलछड़ी जलाकर दीवोत्सव को मना रहे हैं. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी दिवाली की रौनक देखने को मिली.



  • Oct 31, 2024 12:39 IST
    ब्रह्म सिंह तंवर AAP में शामिल

    ब्रह्म सिंह तंवर तीन बार के भाजपा विधायक हैं. वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. अरविंद केजरीवाल ने खुद तंवर को पार्टी की सदस्यता दिलाई. ब्रह्म सिंह तंवर 1993 और 1998 में महरौली से और 2013 में छत्तरपुर से विधायक रहे हैं. इससे पहले वे तीन बार निगम पार्षद भी रहे.



  • Oct 31, 2024 10:07 IST
    उथल-पुथल के बीच सबसे तेज गति से विकास करना सामान्य बात नहीं: PM मोदी 

    'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"...आज हमारे सामने एक ऐसा भारत है जिसके पास दृष्टि, दिशा और दृढ़ संकल्प है. ऐसा भारत जो सशक्त भी है और समावेशी भी है, जो संवेदनशील भी है और सतर्क भी है." जो विनम्र है और विकास के पथ पर भी है, जो शक्ति और शांति दोनों के महत्व को जानता है, दुनिया में भारी उथल-पुथल के बीच सबसे तेज गति से विकास करना सामान्य बात नहीं है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया के परेड ग्राउंड में एकता दिवस परेड में शामिल हुए. उन्होंने कहा, जब दुनिया के विभिन्न देशों में संबंधों का संकट हो, जब दुनिया में एक देश से दूसरे देश के बीच दूरियां बढ़ रही हों, दुनिया के देश भारत के करीब आ रहे हों, तो भारत का विश्वबंधु के रूप में उभरना सामान्य बात नहीं है यह सामान्य नहीं है. यह एक नया इतिहास रचा जा रहा है. आज दुनिया देख रही है कि भारत किस तरह दृढ़ता के साथ अपनी समस्याओं का समाधान कर रहा है.



  • Oct 31, 2024 09:36 IST
    पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में बधाई संदेश दिया

    सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया बधाई संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सरदार पेटल संकल्पवादी, मानववादी और राष्ट्रवादी थे. उन्होंने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया था. सैंकड़ों रियासतों को सरदार पटेल ने एक करके दिखाया था. 



  • Oct 31, 2024 09:24 IST
    राहुल गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व पीएम और अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.



  • Oct 31, 2024 09:08 IST
    जयपुर: दिवाली की बधाई देने निकले सीएम भजनलाल शर्मा

    राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर के सांगानेर बाजार की गलियों में दिवाली की बधाई देने निकले. यहां पर घूमकर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

     



  • Oct 31, 2024 09:05 IST
    सेना के जवानों ने ऐसे मनाई दिवाली 

    भारतीय सेना की रोमियो फोर्स के जवानों ने दिवाली के मौके पर भजन गाया। मिठाइयां बांटीं और फुलझड़ियां जलाईं. ये जवान 8000 फीट की ऊंचाई पर पीर पंजाल रेंज के पहाड़ी इलाकों में तैनात हैं.



  • Oct 31, 2024 09:04 IST
    रक्षा मंत्री ने जवानों संग दिवाली मनाई 

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के तेजपुर में सेना के जवानों के संग दिवाली का पर्व मनाया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने अपने बहादुर सशसत्र बलों के जवानों के संग समय बिताया. उन्होंने कहा कि तेजपुर में दिवाली मनाकर मुझे बहुत खुशी हुई है. अब वह अरुणाचल के तवांग में दिवाली मनाएंगे.



newsnation Diwali Celebration Diwali celebration in Ayodhya Newsnationlatestnews Diwali celebrations
Advertisment
Advertisment
Advertisment