Advertisment

Haryana Election Results: हरियाणा में बंपर जीत से गदगद पीएम मोदी, बोले- ‘लोगों ने कमल-कमल कर दिया’

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से पार्टी 48 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
PM Narendra Modi

Haryana Election Results: हरियाणा में बंपर जीत से गदगद पीएम मोदी, बोले- ‘लोगों ने कमल-कमल कर दिया’

Advertisment

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से पार्टी 48 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की है. इस बंपर जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदगद हैं. इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने हर जगह कमल-कमल कर दिया है. बता दें कि एक दशक बाद सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी कांग्रेस की सभी उम्मीदों पर बीजेपी ने पानी फेर दिया है.

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!

'हरियाणा में तीसरी बार खिला कमल'

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जहां दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा'. हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है. आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी का दिन है. मां कात्यायनी हाथ में कमल लेकर शेर पर बैठी हैं. वह हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं. ऐसे पवित्र दिन पर हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है.' 

ये भी पढ़ें: Haryana and J&K Election Results 2024: हरियाणा में फिर सैनी सरकार, JK में जीता NC-Congress गठबंधन

'वोट शेयर में JK में BJP सबसे बड़ी पार्टी'

पीएम मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई और नतीजे घोषित किए गए और यह भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर की जनता ने एनसी गठबंधन को जनादेश दिया, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं. अगर वोट शेयर प्रतिशत देखें तो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.'

ये भी पढ़ें: Haryana Election Results: BJP की प्रचंड जीत, फिर चला मोदी मैजिक! जानें किन बातों के लिए याद रखा जाएगा ये चुनाव?

पहली बार बना ये रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने हरियाणा में जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं, जेपी नड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया है. मोदी ने कहा, 'आज विकास की गारंटी ने झूठ की गांठ को खत्म कर दिया है. हरियाणा की जनता ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा का गठन 1966 में हुआ था. हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 10 चुनावों में हरियाणा की जनता ने सरकार बदली है, लेकिन इस बार हरियाणा की जनता ने जो किया है, वो पहले कभी नहीं हुआ. पहली बार हरियाणा में 5 साल के 2 कार्यकाल पूरे करने के बाद कोई सरकार बनी है.'

ये भी पढ़ें: Election Results Haryana 2024: कांग्रेस क्यों पड़ गई कमजोर? हार के ये हैं 5 बड़े कारण!

Narendra Modi BJP Haryana haryana Election news Haryana Election Haryana Election 2024 Haryana Election Results 2024
Advertisment
Advertisment