Heavy Rain Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून की देशभर से विदाई हो चुकी है. वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंक की शुरुआत हो चुकी है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी की भी शुरुआत होने जा रही है, लेकिन देश के कई राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों के लिए रविवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते विभाग ने इन इलाकों के लिए कल यानी रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर भड़क गए पप्पू यादव, Video Viral, पूरे गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की कही थी बात
इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को तमिलनाडु, तटीत आंध्र प्रदेश, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
Rainfall Warning : 20th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2024
वर्षा की चेतावनी : 20th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #AndhraPradesh #Karnataka #Maharashtra #Gujarat #Andaman #nicobar #Kerala @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma @APSDMA… pic.twitter.com/zjXCs7gneB
सोमवार को इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार (21 अक्टूबर) के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते यहां सोमवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि सोमवार को ही तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंदरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए सोमवार के लिए इन सभी राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Karva Chauth-दीवाली से पहले आई बुरी खबर, महंगी होने वाली हैं मेकअप समेत ये चीजें, जेब पर बढ़ेगा बोझ!
Rainfall Warning : 21st October to 25th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2024
वर्षा की चेतावनी : 21st अक्टूबर से 25th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala #WestBengal #AndhraPradesh @moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/u4hrh8u8zd
मंगलवार को यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार यानी 22 अक्टूबर को केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश का अनुमान है. जिसके यहां आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के वेलकम इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, एक युवती घायल