देश के कई इलाकों में लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं. स्कूल-कॉलेज तक बंद हो गए हैं. बारिश के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. जलभराव ने गाड़ियों के पहियों को रोक दिया है. दरअसल, कर्नाटक और तमिलनाडु में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण अधिकतक सड़कों पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बेंगलूरू सहित कर्नाटक के मध्य और दक्षिणी इलाकों में बारिश के कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है. वरथुर, हेब्बल, कुडबीसनहल्ली और आसपास के इलाको में बारिश से सड़कें डूब गई हैं. हेनूर-बगलूर रोड, गंगानगर और राममूर्ति नगर भी पानी से तरबतर हैं. राजधानी बेंगलुरू के सभी स्कूलों को बंद करने का सरकारी आदेश भी आ गया है. बेंगलुरू में एयरपोर्ट रोड भी जाम है.
प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ तैनात
कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे ने बताया कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण शहर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मियों को तैनात किया गया है. अग्निशमन और आपातकालीन विभाग भी अलर्ट पर है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर जमकर बारिश हो रही है. आवासीय इलाकें और सड़कें जलमग्न हैं. घुटनों तक पानी भरा हुआ है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ निजी वाहन भी ठप पड़ गए हैं. भारी बारिश के कारण बसों और ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ रहा है.
कई घरेलू उड़ानें रद्द
बसों और ट्रेनों के अलावा, कई घरेलू उड़ानें भी रद्द हो गई है. भारी बारिश के कारण यात्री हवाईअड्डे भी नहीं जा पा रहे हैं. मौसम विभाग ने दो दिन और बारिश होने का अनुमान जताया है. तमिलनाड के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रदेश के मंत्रियों के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बारिश के पानी को निकालने के लिए जारी काम का निरीक्षण किया.
यह खबर भी पढ़िए- महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनावों का ऐलान: राहुल गांधी की वायनाड पर भी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट