मुंबई में बुधवार शाम अचानक बारिश हुई. अचानक शुरू हुई बारिश ने लोगों को परेशान कर डाला. जगह-जगह भारी बरसात से जलभराव हो गया. भारी ट्रैफिक लग गया. शाम को ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई के सभी कॉलेज और स्कूल आज बंद ही रहेंगे. मुंबई आने वाली 14 उड़ानों को बदलना पड़ा है. मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ.
बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
बीएमसी के अनुसार, शाम पांच बजे से रात 10 बजे के बीच मुंबई में 87.79 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 167.48 और पश्चिमी उपनगरों में 95.57 मिमी बारिश हुई. भांडुप में 275 मिमी और पवई क्षेत्र में 274 मिमी बारिश हुई. सेवरी कोलीवाड़ा और वडाला में 145 मिमी से अधिक बारिश हुई.
पढ़ें पूरी खबर- Hezbollah ने लिया पेजर अटैक का बदला? Israel पर दागी कादर-1 मिसाइल, जानिए कितना घातक है ये हथियार
बता दें, मुंबई में बुधवार दोपहर तक मौसम सफ था. धूप निकली हुई थी. हालांकि, सूरज ढलने से पहले शाम पांच बजे तक अचानक पूरी मुंबई घने बादलों से छा गई. शाम छह बजे से तेज बारिश शुरू हुई, जो रात भर चलती रही. मछुआरों को सरकार ने निर्देश दिए हैं कि वे समुद्री क्षेत्रों में न जाएं. डोम्बिवली के कांबा गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई.उ
उत्तराखंड और हिमाचल में झमाझम वर्षा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कई दिनों बाद बुधवार को झमाझम बारिश हुई. पिथौड़ागढ़ में हाईवे का 50 से 60 मीटर का हिस्सा नदी में डूब गया, जिससे यातायात ठप पड़ गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि देहरादून के अधिकतर क्षेत्र में गुरुवार को बादल रहे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं.
हिमचाल के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
हिमाचल में भी जमकर बारिश हुई. मानसून के दोबारा सक्रिय होने से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई. शिमला का तापमान 30 वर्ष बाद 28 डिग्री पर पहुंचा मौसम विभाग ने सोलन, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी.
पढ़ें पूरी खबर- अभी-अभी गृहमंत्री अमित शाह को मिली बुरी खबर, इस पड़ोसी देश ने भारत को दहलाने के लिए भेजे 900 आतंकी