देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां धर्मशाला में कल यानी मंगलवार को बीजेपी के पूर्व नेता राकेश चौधरी की मौत हो गई है. यही नहीं उनकी पत्नी को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात राकेश चौधरी एक शादी समारोह में शामिल हो कर घर लौट रहे थे. पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दी गई.
यह खबर भी पढ़ें- कुट्टू का आटा अनाज या फल? व्रत में खाना कितना ठीक...क्या कहते हैं एक्पर्सट्स?
शुरुआती जांच में जहरीला पदार्थ खाने की बात
कांगड़ा जिले की पुलिस कप्तान शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि राकेश चौधरी और उनकी पत्नी दोनों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था. इस बीच राकेश चौधरी की हालत गंभीर होने के चलते कल यानी मंगलवार दोपहर को उनका निधन हो गया. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मौत का कारण जहरीला पदार्थ ही रहा या कुछ और. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई सटीक जानकारी मिल पाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- गजबः दिवाली पर दोहरी हो गई देशवासियों की खुशी, सरकार ने कर दिया 'फ्री बिजली' का ऐलान
बीजेपी नेता की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया
दूसरी तरफ बीजेपी नेता की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस कप्तान शालिनी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. यही वजह है कि पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: दिवाली का महा ऑफर! UPI के हर लेनदेन पर मिलेगा 650 रुपए का कैशबैक, 7500 रुपए की सेविंग भी
धर्मशाला सीट पर चुनाव लड़ चुके राकेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पूर्व बीजेपी नेता राकेश चौधरी के निधन पर दुख प्रकट किया है. राकेश चौधरी हिमाचल की धर्मशाला विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.