Himanta Biswa Sarma News: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किस कानून में लिखा है कि घुसपैठियों के खिलाफ बोलना गलत है. हिंदुओं के बारे में बात करने का मतलब मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं है. साथ ही सीएम हिमंता ने जोर देते हुए कहा कि वो मुस्लिम शब्द बोलते भी नहीं हैं. बता दें कि हिमंता बिस्वा सरमा को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया किया है, वो अपने बयानों के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Iron Beam: क्या है आयरन बीम, जिसे बना रहा इजरायल, खतरनाक इतना कि ईरान-हिजबुल्लाह-हमास के उड़ जाएंगे छक्के!
‘मेरे खिलाफ शिकायत क्यों?’
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की राह को आसान बनाने में सीएम हिमंता पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच, असम के सीएम और झारखंड के बीजेपी सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मेरे खिलाफ शिकायत क्यों? मैं क्या कह रहा हूं? जब मैं घुसपैठियों के खिलाफ बोल रहा हूं तो उन्हें तकलीफ क्यों हो रही है? कहां लिखा है, किस कानून में लिखा है कि घुसपैठियों के खिलाफ बोलना गलत है?’
#WATCH | Assam CM and BJP co-in-charge of Jharkhand, Himanta Biswa Sarma says, "Why complain against me? What am I saying? Why they are hurt when I am speaking against the infiltrators? Where it is written, in which law, that it is wrong to speak against infiltrators?... Talking… https://t.co/gFpk3Mjurq pic.twitter.com/NBGoET3jFJ
— ANI (@ANI) November 2, 2024
‘मैं मुस्लिम शब्द भी नहीं बोलता’
सीएम हिमंता ने आगे कहा कि, ‘हिंदुओं के बारे में बात करने का मतलब मुसलमानों को निशाना बनाना नहीं है. मैं मुस्लिम शब्द भी नहीं बोलता. भारत एक हिंदू सभ्यता है और उनकी रक्षा के बारे में बात करना एक सकारात्मक बात है.’ साथ ही सीएम हिमंता ने बताया कि, ‘इस बार भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल (रविवार) को हमारे संकल्प पत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 150 संकल्प होंगे.
ये भी पढ़ें: B-52 बॉम्बर… कितना खतरनाक, जिसे मिडिल ईस्ट में तैनात कर रहा अमेरिका, जानें- क्यों इससे खौफ खाता है ईरान?
INDIA ब्लॉक ने दर्ज कराई है शिकायत
असम सीएम हिमंता के खिलाफ INDIA ब्लॉक के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत दर्ज करई है. उस प्रतिनिधिमंडल ने रांची में झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें असम के सीएम और झारखंड के बीजेपी सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ उनके कथित भड़काऊ और विभाजनकारी भाषणों के लिए कार्रवाई की मांग की गई.
ये भी पढ़ें: North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!
सीएम हिमंता ने दिया था ये बयान
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर शुक्रवार को झारखंड सरकार पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला. कोडरमा विधानसभा सीट के मरकच्चो में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर नीरा यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी जिला नहीं है, जहां बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद नहीं. ये लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के वोट बैंक बन चुके हैं. चुनाव में घुसपैठियों का वोट शत-प्रतिशत इन्हीं पार्टियों को जाएगा. ऐसे में हिंदू मतदाता अगर एकजुट होकर घुसपैठियों के खिलाफ वोट नहीं करते तो उनका मनोबल और बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Good News: स्टूडेंट्स की आई मौज, बढ़ाई गई Rs12 हजार स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट, जानें- क्या है NMMSS योजना