Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ द्वीप पर हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 घायल

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ द्वीप पर हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 घायल

author-image
IANS
New Update
hindi-10-injured-in-light-plane-crah-on-autralia-great-barrier-reef-iland--20240108145958-2024010815

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में एक छोटे से द्वीप पर एक हल्के विमान के पलटने और दुर्घटनाग्रस्त होने से सोमवार को 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने द ऑस्ट्रेलियन डेली की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 10 लोगों को लेकर विमान सोमवार सुबह केर्न्स के लिए निर्धारित सेवा पर उड़ान भरने के तुरंत बाद ब्रिस्बेन से लगभग 1,600 किमी उत्तर-पश्चिम में लिजार्ड आईलैंड पर रनवे पर लौट रहा था।

घटनास्थल की तस्वीरों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए जहाज़ के ढाँचे के पास मैदान में मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि चढ़ाई के दौरान, टाउन्सविले एयरलाइंस द्वारा संचालित सेसना 208 के इंजन मे खराबी आ गई और पायलट ने लिजार्ड आईलैंड पर लौटने का प्रयास किया।

मिशेल के हवाले से कहा गया, कब्जे में बैठे लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें थीं।

स्थानीय समाचार वेबसाइट न्यूजडॉटकॉमडॉटएयू के अनुसार, क्वींसलैंड हेल्थ ने पुष्टि की कि सभी 10 लोगों को केर्न्स अस्पताल ले जाया गया और वे उनकी हालत स्थिर हैं।

क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा की कार्यवाहक सहायक आयुक्त ब्रिना कीटिंग ने कहा कि एक व्यक्ति को हाथ में चोट लगी है, जबकि दूसरे को सिर में चोट लगी है और अन्य चोटें आई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment