Advertisment

बंगाल में देशी बम विस्फोट में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

बंगाल में देशी बम विस्फोट में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

author-image
IANS
New Update
hindi-three-chool-kid-everely-injured-in-crude-bomb-blat-in-bengal-murhidabad--20231122153907-202311

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को एक देशी बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गए।

घटना फरक्का थाना क्षेत्र के इमामनगर में घटी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे - एहदीना परवीन, महमूदा खातून और वसीम शेख - गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें पास के जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इलाके के स्थानीय लोगों के अनुसार, यह देशी बम तब फटा, जब बच्चे इसे गेंद समझकर इससे खेल रहे थे।

पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव फैल गया है।

एक महीने से अधिक समय में यह इस तरह की दूसरी घटना है।

6 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में एक देशी बम विस्फोट में पांच बच्चे घायल हो गये थे।

बच्चों को कई देशी बम मिले और वे उन्हें गेंद समझकर खेलने लगे जो फट गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment

Source : IANS

Advertisment