Advertisment

त्रिपुरा के जनजातीय पोशाक रिगनाई पचरा, त्रिपुरेश्‍वरी मंदिर के प्रसाद पेड़ा को मिला जीआई टैग

त्रिपुरा के जनजातीय पोशाक रिगनाई पचरा, त्रिपुरेश्‍वरी मंदिर के प्रसाद पेड़ा को मिला जीआई टैग

author-image
IANS
New Update
hindi-tripura-tribal-traditional-cloth-rignai-pachra-tripurewari-temple-pera-get-gi-tag--20240331224

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

त्रिपुरा के दो उत्पादों - प्रसिद्ध त्रिपुरेश्‍वरी मंदिर के प्रसाद पेड़ा और आदिवासी महिलाओं की पारंपरिक पोशाक रिगनाई पचरा को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया है। मुख्‍यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा के दो उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर खुशी जताते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, मुझे बेहद खुशी है कि त्रिपुरेश्‍वरी मंदिर का पेड़ा और आदिवासी महिलाओं की पारंपरिक पोशाक रिगनाई पचरा को जीआई टैग दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि दूध और चीनी से बना त्रिपुरेश्‍वरी मंदिर का पेड़ा और पोशाक रिगनाई पचरा के लिए कपड़ा आदिवासियों, विशेषकर महिलाओं द्वारा हथकरघे से बुना जाता है।

प्रसिद्ध पेड़ा अगरतला से 64 किमी दक्षिण में त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर में त्रिपुरसुंदरी मंदिर में प्रसाद के रूप में उपयोग किया जाता है।

260 साल से अधिक पुराना त्रिपुरसुंदरी मंदिर भारत की 51वीं शक्तिपीठ है और कोलकाता के कालीघाट स्थित काली मंदिर और गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के बाद पूर्वी भारत में तीसरा ऐसा मंदिर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment