Advertisment

विजय माल्या, जय शाह, विराट कोहली, चहल, सहवाग ने पहले डब्ल्यूपीएल खिताब पर आरसीबी महिला टीम को सराहा

विजय माल्या, जय शाह, विराट कोहली, चहल, सहवाग ने पहले डब्ल्यूपीएल खिताब पर आरसीबी महिला टीम को सराहा

author-image
IANS
New Update
hindi-vijay-mallya-kohli-chahal-ehwag-hail-rcb-women-on-maiden-wpl-title--20240318002824-20240318012

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक कारोबारी विजय माल्या, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग सहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कई प्रशंसकों ने आरसीबी महिला टीम को पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने के लिए बधाई दी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की महिला खिलाडि़यों ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता, जिसके बारे में आरसीबी के अधिकांश समर्थकों का मानना है कि यह लंबे समय से बाकी था।

माल्या ने कहा कि टीम ने लंबे समय से अपेक्षित खिताब जीता, कोहली और युजवेंद्र चहल ने खिताब विजेताओं को सुपरवुमेन और चैंपियंस कहा।

माल्या ने एक्स, पूर्व ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, डब्ल्यूपीएल जीतने के लिए आरसीबी महिला टीम को हार्दिक बधाई। अगर आरसीबी पुरुष टीम आईपीएल जीतती है तो यह एक शानदार डबल होगा। शुभकामनाएं।

कोहली ने एक वीडियो कॉल पर आरसीबी महिला कप्तान स्मृति मंधाना के साथ बातचीत की। उन्‍होंने आरसीबी महिला खिलाड़ियों को सुपरवुमेन करार दिया, साथ ही हजारों फ्रेंचाइजी प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

चहल ने एक्स पर कन्नड़ में एक पोस्ट डाला, जिसका अनुवाद इस प्रकार है : आनंद, परमानंद, परमानंद। हमारी आरसीबी टीम को बधाई!

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी आरसीबी टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी! उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा : कॉन्‍ग्रैचुलेशन्‍स #टीएटी एडब्‍ल्‍यूपीएल सीजन 2 !

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुश्किल हालात में दिखाए गए जज्बे के लिए आरसीबी टीम की प्रशंसा की। सहवाग ने लिखा, डब्ल्यूपीएल जीतने पर आरसीबी को बहुत-बहुत बधाई। कठिन परिस्थितियों में दिखाया गया शानदार जज्बा और योग्य विजेता। #डब्ल्यूपीएलफाइनल।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment