/newsnation/media/media_files/2025/03/02/lHm1Dz4ErMw0VMHZS3EC.jpg)
CM हिमंत बिस्व सरमा Photograph: (X/@ANI)
Himanta Biswa Sarma on Hinduism: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. सीएम हिमंता ने जोरदार भाषण देते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी और राहुल गांधी को लगता है कि वे हिंदू धर्म को खत्म कर सकते हैं, तो उनसे कहना चाहूंगा कि हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता है. बता दें कि CM हिमंता ने यह बयान स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार दिए जाने के अवसर पर दिया.
भाषण में औरंगजेब का जिक्र
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन में मुगल शासक औरंगजेब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, औरंगजेब खत्म हो गया.’ उन्होंने कहा, ‘हिंदुओं को मुसलमान और ईसाई से नहीं, बल्कि लेफ्ट लिबरल से खतरा है. ये दोनों भारत में अल्पसंख्यक हैं. हिंदुओं को खतरा खुद हमारे समाज से है.’
जरूर पढ़ें: Haryana Board Paper Leak: CM नायब का सख्त एक्शन, 5 निरीक्षकों समेत 17 लोगों पर FIR, कईयों को किया सस्पेंड
यहां देखें- सीएम हिमंता का भाषण
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Aurangzeb had vowed to destroy Hinduism, but Hinduism did not end, Aurangzeb ended...Today, I would like to say to Mamata Banerjee and Rahul Gandhi that if they think that they can end Hinduism, I would like to… https://t.co/89NTBOc6E9pic.twitter.com/hbuiA1gjRj
— ANI (@ANI) March 2, 2025
सीएम हिमंता ने स्वामी प्रदीप्तानंद को स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'भारत में जब भी हमारे धर्म पर कोई खतरा आया है. लोगों ने इसकी रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई है. स्वामी जी ने हमेशा धर्म की रक्षा के रास्ते में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया है.’
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Today we have honoured Swami Pradiptananda with the Swami Vivekananda Seva Award...In India, whenever there has been a threat to our Dharma, people have raised their voices to safeguard it... Swami ji has always… pic.twitter.com/LJgJnaX03q
— ANI (@ANI) March 2, 2025
जरूर पढ़ें: अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर की हाई लेवल मीटिंग, बाधा रहित आवाजाही और बाड़बंदी समेत दिए ये अहम निर्देश